ETV Bharat / state

गंदगी की शिकायत के लिए जिला अस्पताल के टॉयलेट बाहर लगाए क्यूआर कोड, तुरंत होगा समाधान - टॉयलेट के बाहर क्यूआर कोड लगाए

बाड़मेर राजकीय मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में के पब्लिक टॉयलेट के बाहर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. कोड स्कैन कर टायलेट से जुड़ी सफाई, पानी या अन्य किसी तरह की समस्या की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.

QR code placed outside public toilets
अस्पताल के टॉयलेट बाहर लगाए क्यूआर कोड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 7:52 PM IST

अस्पताल के टॉयलेट बाहर लगाए क्यूआर कोड

बाड़मेर. उदयपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की तर्ज पर अब बाड़मेर में भी मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी पब्लिक टॉयलेट के बाहर क्यूआर कोड लगाए गए हैं.

दरअसल जिला अस्पताल में टॉयलेट की सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन शिकायतें अस्पताल प्रशासन को मिल रही थी. अस्पताल के पब्लिक टॉयलेट में साफ-सफाई और पानी आदि की समस्याओं के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब इस समस्या के समाधान को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने नवाचार करते हुए अस्पताल परिसर के सभी पब्लिक टॉयलेट के बाहर कर क्यूआर कोड लगाए हैं. जिनको स्कैन करके टायलेट से जुड़ी सफाई, पानी या अन्य किसी तरह की समस्या की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी. उस शिकायत का तुरंत समाधान भी किया जाएगा.

पढ़ें: नवाचार : घना में अब बोर्ड पर लगे QR कोड स्कैन करते ही मिलेगी बर्ड्स की पूरी जानकारी

राजकीय अस्पताल बाड़मेर के अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल उदयपुर में यह व्यवस्था पहले से लागू है. वहां पर इस ऑनलाइन शिकायत व्यवस्था से सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. ऐसे में बाड़मेर जिला अस्पताल में भी इसे लागू किया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के सभी पब्लिक टॉयलेट परिसर में क्यूआर कोड लगाए गए हैं. मरीज और परिजन कोड स्कैन करके शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत का समाधान तुरंत करने के प्रयास किए जाएंगे. ऑनलाइन सिस्टम से केवल शिकायत ही नहीं अस्पताल में किसी तरह के सुधार की जरूरत है, तो सुझाव भी दिया जा सकता है.

अस्पताल के टॉयलेट बाहर लगाए क्यूआर कोड

बाड़मेर. उदयपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की तर्ज पर अब बाड़मेर में भी मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी पब्लिक टॉयलेट के बाहर क्यूआर कोड लगाए गए हैं.

दरअसल जिला अस्पताल में टॉयलेट की सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन शिकायतें अस्पताल प्रशासन को मिल रही थी. अस्पताल के पब्लिक टॉयलेट में साफ-सफाई और पानी आदि की समस्याओं के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब इस समस्या के समाधान को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने नवाचार करते हुए अस्पताल परिसर के सभी पब्लिक टॉयलेट के बाहर कर क्यूआर कोड लगाए हैं. जिनको स्कैन करके टायलेट से जुड़ी सफाई, पानी या अन्य किसी तरह की समस्या की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी. उस शिकायत का तुरंत समाधान भी किया जाएगा.

पढ़ें: नवाचार : घना में अब बोर्ड पर लगे QR कोड स्कैन करते ही मिलेगी बर्ड्स की पूरी जानकारी

राजकीय अस्पताल बाड़मेर के अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल उदयपुर में यह व्यवस्था पहले से लागू है. वहां पर इस ऑनलाइन शिकायत व्यवस्था से सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. ऐसे में बाड़मेर जिला अस्पताल में भी इसे लागू किया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के सभी पब्लिक टॉयलेट परिसर में क्यूआर कोड लगाए गए हैं. मरीज और परिजन कोड स्कैन करके शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत का समाधान तुरंत करने के प्रयास किए जाएंगे. ऑनलाइन सिस्टम से केवल शिकायत ही नहीं अस्पताल में किसी तरह के सुधार की जरूरत है, तो सुझाव भी दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.