बांका: बिहार के बांका में एक घर में रविवार को अचानक अजगर नजर आया, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए. ये अजगर उस समय निकला जब घर में दीपावली की साफ-सफाई चल रही थी. घर में विशाल अजगर को देख लोग हैरत में पड़ गए. कुछ देर बाद काफी मशक्कत से अजगर को रेस्क्यू किया गया.
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू: बताया जाता है कि घर के अंदर अचानक विशालकाय अजगर को देखकर आस पड़ोस के ग्रामीण भी हैरान हो गए. उसे देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ देर तक वहां अफरातफरी का माहौल कायम रहा. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण अजगर को रेस्क्यू कर एक बोरी में बंद किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभाग के लोगों के पहुंचने पर उन्हें सांप को सौंप दिया गया.
कुर्सी के नीचे बैठा था अजगर: जानकारी के अनुसार बांका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 अंतर्गत दुर्गा स्थान के समीप पुलिस शर्मा के घर के सदस्य रविवार की सुबह दीपावली को लेकर साफ सफाई कर रहे थे. तभी घर के एक कोने में रखी कुर्सी के नीचे घर के सदस्यों ने एक विशाल अजगर को देखा. अजगर दिखने के बाद घर वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
अजगर को जंगल में छोड़ा: दरअसल घर के अगल बगल की झाड़ी से निकल कर अजगर घर में घुस गया था. हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में से कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर दिया. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने अजगर को हवाले कर दिया. इधर वन विभाग की टीम ने उस अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.
"घर में दिवाली की साफ-सपाई चल रही थी. इसी बीच बड़ा सा सांप नजर आया. हमलोग देख कर थोड़ा डर गए. घर में शोर होने लगा तो आसपास के लोग भी तब तक पहुंच गए और सांप को किसी तरह पकड़ कर बोरे में बंद किया गया" -विक्रम कुमार, घर के सदस्य
ये भी पढ़ें
Siwan News : सिवान में मिला 10 फीट का अजगर.. घर की सफाई कर रहे थे तभी देखकर चिल्लाने लगे