ETV Bharat / state

पटना में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला, वारदात CCTV में कैद - MURDER IN PATNA

PROPERTY DEALER MURDER: बिहार की राजधानी पटना को अपराधियों ने एक बार फिर उस समय खौफ में भर दिया जब दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला. घटना फुलवारीशरीफ एम्स गोलंबर की है, पढ़िये पूरी खबर,

पटना में दिनदहाड़े मर्डर
पटना में दिनदहाड़े मर्डर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 6:19 PM IST

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला. हत्या की ये वारदात फुलवारीशरीफ के एम्स गोलंबर के पास भुसौला-दानापुर रोड की है, जहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने दिनदहाड़े सुदर्शन वर्मा नाम के प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी.

ऑफिस से निकलते वक्त मर्डरः बताया जाता है कि सुदर्शन वर्मा एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से निकलकर अपनी कार में बैठने जा रहे थे. तभी स्कार्पियो सवार लाइनर ने बाइक सवार अपराधियों को इशारा किया और बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जान बचाने के लिए सुदर्शन वर्मा वापस प्रॉपर्टी डीलर वाले मार्केट में घुसने लगे लेकिन वहां भी घुसकर अपराधियों ने नजदीक से उनके सिर में तीन गोलियां मारीं और बांह के पास दो गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद परिवार में कोहराम
हत्या के बाद परिवार में कोहराम (ETV BHARAT)

हत्या से पूरे इलाके में फैली सनसनीः प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. दिनदहाड़े बीच बाजार में इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. घटनास्थल पर एडिशनल एसपी, फुलवारी शरीफ, विक्रम सिहाग, फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मसहुद हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और FSL की टीम को बुलाकर सबूत जमा किए गये.

हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस (ETV BHARAT)

बिक्रम के रहनेवाले थे सुदर्शन वर्माः पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए AIIMS भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक जमीन कारोबारी सुदर्शन वर्मा दतियाना बिक्रम के रहने वाले थे. जमीन खरीद बिक्री के कारोबार के संबंध में वो AIIMS के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में आए थे.प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से निकलने के बाद अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस टीम घटना के कारणों के पड़ताल में जुट गई है.

"AIIMS गोलबर के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में पहुंचे जमीन कारोबारी सुदर्शन वर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. पुलिस बाइक सवार अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है. वहीं घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है."-विक्रम सिहाग, एएसपी, फुलवारीशरीफ

परिवार में मचा कोहरामः पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. घटना की जानकारी मिलते हैं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी संगीता देवी गंभीर रूप से बीमार हैं. मृतक भारतीय राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े हुए थे और वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे.

ये भी पढ़ेंःNDA की सरकार.. फिर भी BJP नेता की गर्दन में दाग दी गोली, बिहार में LIVE Murder का वीडियो देख दहल जाएगा दिल - BIHAR BJP LEADER MURDER

'नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार', BJP नेता की हत्या पर भड़के तेजस्वी, कहा- इधर-उधर में मस्त-व्यस्त और पस्त हैं CM - Tejashwi Yadav

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला. हत्या की ये वारदात फुलवारीशरीफ के एम्स गोलंबर के पास भुसौला-दानापुर रोड की है, जहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने दिनदहाड़े सुदर्शन वर्मा नाम के प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी.

ऑफिस से निकलते वक्त मर्डरः बताया जाता है कि सुदर्शन वर्मा एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से निकलकर अपनी कार में बैठने जा रहे थे. तभी स्कार्पियो सवार लाइनर ने बाइक सवार अपराधियों को इशारा किया और बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जान बचाने के लिए सुदर्शन वर्मा वापस प्रॉपर्टी डीलर वाले मार्केट में घुसने लगे लेकिन वहां भी घुसकर अपराधियों ने नजदीक से उनके सिर में तीन गोलियां मारीं और बांह के पास दो गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद परिवार में कोहराम
हत्या के बाद परिवार में कोहराम (ETV BHARAT)

हत्या से पूरे इलाके में फैली सनसनीः प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. दिनदहाड़े बीच बाजार में इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. घटनास्थल पर एडिशनल एसपी, फुलवारी शरीफ, विक्रम सिहाग, फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मसहुद हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और FSL की टीम को बुलाकर सबूत जमा किए गये.

हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस (ETV BHARAT)

बिक्रम के रहनेवाले थे सुदर्शन वर्माः पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए AIIMS भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक जमीन कारोबारी सुदर्शन वर्मा दतियाना बिक्रम के रहने वाले थे. जमीन खरीद बिक्री के कारोबार के संबंध में वो AIIMS के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में आए थे.प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से निकलने के बाद अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस टीम घटना के कारणों के पड़ताल में जुट गई है.

"AIIMS गोलबर के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में पहुंचे जमीन कारोबारी सुदर्शन वर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. पुलिस बाइक सवार अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है. वहीं घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है."-विक्रम सिहाग, एएसपी, फुलवारीशरीफ

परिवार में मचा कोहरामः पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. घटना की जानकारी मिलते हैं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी संगीता देवी गंभीर रूप से बीमार हैं. मृतक भारतीय राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े हुए थे और वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे.

ये भी पढ़ेंःNDA की सरकार.. फिर भी BJP नेता की गर्दन में दाग दी गोली, बिहार में LIVE Murder का वीडियो देख दहल जाएगा दिल - BIHAR BJP LEADER MURDER

'नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार', BJP नेता की हत्या पर भड़के तेजस्वी, कहा- इधर-उधर में मस्त-व्यस्त और पस्त हैं CM - Tejashwi Yadav

Last Updated : Sep 13, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.