श्रीगंगानगर. राजस्थान में श्रीगंगानगर नगरपरिषद के खाली पड़े सभापति के पद को भरने के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की एक बार फिर से घोषणा हो गई है. चुनाव अधिकारी के बीमार हो जाने के कारण पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा की है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 5 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और 11 फरवरी को सभापति चुनाव के लिए मतदान करवाया जाएगा.
आपको बता दें कि भाजपा विधायक जयदीप बिहानी की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा वार्ड नंबर 36 की पार्षद गगनदीप कौर को 20 जनवरी को नगर परिषद की सभापति 60 दिन के लिए मनोनीत किया गया था, लेकिन गगनदीप के पद संभालने के बाद 25 जनवरी को चुनाव आयोग ने नगर परिषद गंगानगर और लालसोट में चुनाव करवाने की घोषणा कर दी. चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सबसे कम दिनों की सभापति के रूप में गगनदीप कौर का नाम दर्ज हो गया.
पढ़ें : अयोध्या को श्रीगंगानगर से जोड़ने सहित आधुनिक ट्रेनों के संचालन की मांग
चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद श्रीगंगानगर में जबरदस्त राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हुईं, लेकिन चुनाव के आवेदन मिलते इससे पूर्व निर्वाचन अधिकारी के बीमार हो जाने के कारण जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर चुनाव आयोग ने एक सप्ताह के लिए नगर परिषद चुनाव को स्थगित कर दिया था. बताया यह भी गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को सभापति गगनदीप कौर द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती भी दी गई है. वहीं, चुनाव करवाने की मांग को लेकर दो पार्षदों ने भी अपनी याचिका दाखिल कर रखी है.
विधानसभा चुनाव में हार के बाद करुणा चांडक ने दिया था इस्तीफा : नगरपरिषद की पूर्व सभापति करुणा चांडक ने विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप लड़ा था, लेकिन पराजित हो जाने के बाद उन्होंने सभापति पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ है.