मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा के बहाने तेजस्वी आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. साथ ही आम जनता के बीच अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को बतायेंगे.
मोतिहारी में तेजस्वी यादव भरेंगे हुंकार : तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा के क्रम में 21 फरवरी को मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसे लेकर जिला राजद की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए सभी तरह के प्रयास को करने में राजद के नेता-कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
झंडी दिखाकर रथ को किया गया रवाना : जनविश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रखंडों में रथ रवाना किया जा रहा है. ताकि लोगों की भीड़ इकट्ठा हो सके. सोमवार को जिला राजद अध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव और नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता ने झंडी दिखाकर जन विश्वास रथ को रवाना किया. इस मौके पर विधायक मनोज यादव ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
''आगामी 21 फरवरी को तेजस्वी यादव मोतिहारी आ रहे हैं. विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. हालांकि हमलोग इसका बहिष्कार करके जनता के बीच जा रहे हैं. हमारे नेता इस यात्रा में बतायेंगे कि जन विश्वास यात्रा की जरुरत क्यों पड़ी? कितने बढ़िया तरीके से सरकार चल रही थी. हमारे नेता अपनी घोषणा पत्र के अनुसार रोजगार, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क समेत कई मुद्दों पर काम भी कर रहे थे. इसी बीच में साजिश करके चल रही सरकार से नीतीश कुमार अलग हो गए. जिसके बारे में बताने हमारे नेता आ रहे हैं.''- मनोज यादव, विधायक, आरजेडी
पूरी तरह तैयारी में जुटे नेता : दरअसल, महागठबंधन सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा के क्रम में आगामी 20 फरवरी की शाम में मोतिहारी आयेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर 21 फरवरी को तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा में मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसे लेकर जिला राजद कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. ज्यादा-से-ज्यादा भीड़ इकट्ठा कर विरोधियों को जवाब देने के उद्देश्य से राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.
ये भी पढ़ें :-
तेजस्वी यादव की कई यात्रा अब तक रही अधूरी, क्या जन विश्वास यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी?
20 फरवरी से तेजस्वी यादव निकालेंगे बिहार यात्रा, जनता को बताएंगे 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि