अल्मोड़ा: पांडेखोला स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से फरार किशोर को पुलिस ने ताकुला से बरामद कर लिया है. दो दिन पहले बुधवार को सुबह किशोर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने उसे ताकुला से बरामद किया है. वहीं उसके पास से पुलिस ने एक चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर कार्रवाई की गई है.
बुधवार को पांडेखोला स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) से एक किशोर के फरार हो जाने की सूचना जिला परिवीक्षा अधिकारी ने अल्मोड़ा थाने में दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. मामले की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने फरार किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस घटना से राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गयी थी. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर विभिन्न पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.
अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी टीम ने फरार किशोर की तलाश शुरू की. सभी संभावित स्थलों पर जाकर उसकी खोज शुरू की. पुलिस टीम के लगातार प्रयास करने के बाद किशोर को ताकुला क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी संख्या UK01 B 3268 समेत उसे संरक्षण में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि विधि विवादित किशोर ने रोडवेज वर्कशॉप के पास से स्कूटी चोरी की थी, जिसे लेकर वह ताकुला क्षेत्र की ओर निकल गया था. स्कूटी स्वामी ने उसी दिन रात्रि में स्कूटी चोरी के संबंध में अल्मोड़ा कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही थी.
पढ़ें-बाल सुधार गृह से किशोर फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला, टीमें गठित