ETV Bharat / state

15 हजार का इनामी हत्या का आरोपी पुलिस से बचने के लिए रह रहा था भिखारियों के बीच, चढ़ा पुलिस के हत्थे - ACCUSED OF ROBBERY ARRESTED

जयपुर में लूट और चूरू में हत्या के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह मुंबई में भिखारियों के बीच रह रहा था.

ACCUSED OF ROBBERY  ARRESTED
हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Photo Etv Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 4:55 PM IST

चूरू: जयपुर में 1 करोड़ 47 लाख की लूट के बाद चूरू में हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी अमित उर्फ मितला को चूरू की सदर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के आरोपी अमित उर्फ मितला पर अलग अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी ने एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री नरेंद्र प्रजापत की 1 नवंबर को लाठी व सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपी फरारी के दौरान मुंबई में भिखारियों के बीच जाकर रहने लग गया था.

चूरू में हत्या के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo Etv Bharat Churu)

डीएसपी सुनिल कुमार झाझड़िया ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी चूरू के बूटिया निवासी अमित उर्फ़ मितला की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन के आधार पर रूट मैप बनाकर अलग अलग टीमों को जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोधपुर और नागौर रवाना किया गया. साइबर सेल व मुखबिर के सहयोग से आरोपी अमित के भिवण्डी (महाराष्ट्र) में छुपने का पता लगा. इस पर वहां दबिश दी गई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. बाद में पता चला कि आरोपी अमित फतेहपुर में है. इस पर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. इस प्रकरण में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में है.

पढ़ें: पैरोल पर आकर फरार हुआ हत्या का आरोपी बना तस्कर, छह साल बाद नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार

यह था मामला: आरोपी अमित उर्फ मितला ने जयपुर में 1 करोड़ 47 लाख रुपए की लूट की.इसके बाद वहां से फरार हो गया. बाद में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए चूरू आकर नरेन्द्र प्रजापत की हत्या कर फरार हो गया. आरोपी अमित कुमार के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है. चूरू के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी अमित पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी अमित फरारी के दौरान पुष्कर व मुम्बई में जाकर भिखारियों के बीच छुप गया. वह वहां भीख मांगकर अपना भेट भरने लगा और उन्हीं के बीच सोने लग गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी का लगातार पीछा कर रूट मैप तैयार करके उसे पकड़ लिया.

चूरू: जयपुर में 1 करोड़ 47 लाख की लूट के बाद चूरू में हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी अमित उर्फ मितला को चूरू की सदर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के आरोपी अमित उर्फ मितला पर अलग अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी ने एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री नरेंद्र प्रजापत की 1 नवंबर को लाठी व सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपी फरारी के दौरान मुंबई में भिखारियों के बीच जाकर रहने लग गया था.

चूरू में हत्या के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo Etv Bharat Churu)

डीएसपी सुनिल कुमार झाझड़िया ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी चूरू के बूटिया निवासी अमित उर्फ़ मितला की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन के आधार पर रूट मैप बनाकर अलग अलग टीमों को जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोधपुर और नागौर रवाना किया गया. साइबर सेल व मुखबिर के सहयोग से आरोपी अमित के भिवण्डी (महाराष्ट्र) में छुपने का पता लगा. इस पर वहां दबिश दी गई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. बाद में पता चला कि आरोपी अमित फतेहपुर में है. इस पर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. इस प्रकरण में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में है.

पढ़ें: पैरोल पर आकर फरार हुआ हत्या का आरोपी बना तस्कर, छह साल बाद नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार

यह था मामला: आरोपी अमित उर्फ मितला ने जयपुर में 1 करोड़ 47 लाख रुपए की लूट की.इसके बाद वहां से फरार हो गया. बाद में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए चूरू आकर नरेन्द्र प्रजापत की हत्या कर फरार हो गया. आरोपी अमित कुमार के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है. चूरू के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी अमित पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी अमित फरारी के दौरान पुष्कर व मुम्बई में जाकर भिखारियों के बीच छुप गया. वह वहां भीख मांगकर अपना भेट भरने लगा और उन्हीं के बीच सोने लग गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी का लगातार पीछा कर रूट मैप तैयार करके उसे पकड़ लिया.

Last Updated : Nov 29, 2024, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.