कुल्लू: जिला में नशा तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थों को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहला मामला पर्यटन नगर मनाली में सामने आया है. यहां पुलिस थाना मनाली की टीम ने वॉल्वो बस स्टैंड मनाली में गश्त के दौरान पंजाब के युवकों से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की.
आरोपियों की पहचान लाभ सिंह उम्र 26 साल निवासी जोहलन तहसील रायकोर्ट जिला लुधियाना व राम सिंह उम्र 29 साल निवासी बरनाला पंजाब के तौर पर हुई है.
आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना निरमण्ड की टीम ने सिंहगाड़ में गश्त के दौरान राजेश कुमार उम्र 25 साल निवासी चमारला के कब्जे से 25 ग्राम चरस व योग राज उम्र 28 साल निवासी दोगरी के कब्जे से 34 ग्राम चरस बरामद की है.
आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना निरमण्ड में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल दो मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा "चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में आगामी कारवाई की जा रही है"
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह कहते थे एक बच्चे के लिए भी होना चाहिए सरकारी स्कूल, अब हिमाचल में एक झटके में बंद हो गई 433 पाठशालाएं
ये भी पढ़ें: रविवार को 3 केंद्रों पर होगी जेल वार्डर की लिखित परीक्षा, एग्जाम सेंटर में इन चीजों को ले जाने की है अनुमति