ETV Bharat / state

PM मोदी हिमाचल के किण्वन प्लांट का आज करेंगे वर्चुअली उद्घाटन, देश की 50 फीसदी रॉ मटेरियल मांग को करेगा पूरा

Fermentation Industrial Plant Inauguration: नालागढ़ में आज पीएम नरेंद्र मोदी किण्वन औद्योगिक प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 8:41 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 8:46 AM IST

शिमला: हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में 500 करोड़ की लागत से तैयार किण्वन औद्योगिक प्लांट (API Unit) का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली माध्यम से उद्घाटन करेंगे. हिमाचल में स्थापित हुए इस प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, जिनके पास रसायन और उर्वरक मंत्रालय भी है, मौजूद रहेंगे.

पोटेशियम क्लावुलेनेट तैयार करेगा प्लांट

हिमाचल में बना किण्वन औद्योगिक प्लांट देश की 50 फीसदी एंटी बायोटिक के रॉ मैटेरियल की मांग को पूरा करेगा. भारत सहित अन्य देशों में वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान रॉ मटेरियल की कमी हो गई थी. जिससे मेडिसिन की सप्लाई प्रभावित हुई थी. उस दौरान भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के प्लांट को बनाने का फैसला लिया गया था. जिसका पहला यूनिट अब बनकर तैयार हो गया है. किण्वन औद्योगिक प्लांट में पोटेशियम क्लावुलेनेट तैयार किया जाएगा. जो एंटीबायोटिक को तैयार करने के प्रयोग में लाया जाता है.

हर्षवर्धन चौहान, उद्योग मंत्री (ETV Bharat)

'कोरोना काल में हुई थी रॉ मटेरियल की कमी'

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा, "हिमाचल में लगाए गए किण्वन प्लांट का आज प्रधानमंत्री 12.30 बजे उद्घाटन करेंगे. 500 करोड़ की लागत से इसका फर्स्ट यूनिट तैयार हुआ है. ये प्लांट पोटेशियम क्लावुलेनेट तैयार करेगा. हिमाचल का ये प्लांट देश की 50 फीसदी दवाइयां में डालने वाले एंटीबायोटिक की मांग को पूरा करेगा." उद्योग मंत्री ने बताया कि इसका कारण है कि जब कोरोना का दौर आया था, उस वक्त भारत सहित अन्य देशों में रॉ मटेरियल की कमी आ गई थी. जिससे कई देशों में मेडिसिन की सप्लाई बाधित हुई थी. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडिया में इस तरह के प्लांट बनाने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि इस प्लाट के लिए हिमाचल सरकार ने सस्ते रेट पर जमीन उपलब्ध कराई है.

क्रिटिकल केयर ब्लॉक का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंडित जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल स्थित भवन केबी व सी ब्लॉक में शुरू होने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. यहां करीब 11 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट में मशीनरी खरीद के लिए ‎राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) कंपनी ने करार भी कर लिया है. वहीं, केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को करीब 11 करोड़ का बजट जारी कर दिया है. जिसमें से प्रदेश सरकार ने चंबा कॉलेज प्रबंधन को मशीनरी खरीदने के लिए 6.89 लाख का बजट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के नए भवन में मरीजों को 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर यूनिट की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के समर्थन में उतरी प्रतिभा सिंह, पहाड़ी राज्यों के लिए अलग मापदंड तय करने की मांग

ये भी पढ़ें: "आर्थिक संकट का रोना रोकर कांग्रेस ने निकाल दिए 2 साल, कर्ज के पैसे का हिसाब दें CM सुक्खू"

शिमला: हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में 500 करोड़ की लागत से तैयार किण्वन औद्योगिक प्लांट (API Unit) का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली माध्यम से उद्घाटन करेंगे. हिमाचल में स्थापित हुए इस प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, जिनके पास रसायन और उर्वरक मंत्रालय भी है, मौजूद रहेंगे.

पोटेशियम क्लावुलेनेट तैयार करेगा प्लांट

हिमाचल में बना किण्वन औद्योगिक प्लांट देश की 50 फीसदी एंटी बायोटिक के रॉ मैटेरियल की मांग को पूरा करेगा. भारत सहित अन्य देशों में वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान रॉ मटेरियल की कमी हो गई थी. जिससे मेडिसिन की सप्लाई प्रभावित हुई थी. उस दौरान भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के प्लांट को बनाने का फैसला लिया गया था. जिसका पहला यूनिट अब बनकर तैयार हो गया है. किण्वन औद्योगिक प्लांट में पोटेशियम क्लावुलेनेट तैयार किया जाएगा. जो एंटीबायोटिक को तैयार करने के प्रयोग में लाया जाता है.

हर्षवर्धन चौहान, उद्योग मंत्री (ETV Bharat)

'कोरोना काल में हुई थी रॉ मटेरियल की कमी'

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा, "हिमाचल में लगाए गए किण्वन प्लांट का आज प्रधानमंत्री 12.30 बजे उद्घाटन करेंगे. 500 करोड़ की लागत से इसका फर्स्ट यूनिट तैयार हुआ है. ये प्लांट पोटेशियम क्लावुलेनेट तैयार करेगा. हिमाचल का ये प्लांट देश की 50 फीसदी दवाइयां में डालने वाले एंटीबायोटिक की मांग को पूरा करेगा." उद्योग मंत्री ने बताया कि इसका कारण है कि जब कोरोना का दौर आया था, उस वक्त भारत सहित अन्य देशों में रॉ मटेरियल की कमी आ गई थी. जिससे कई देशों में मेडिसिन की सप्लाई बाधित हुई थी. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडिया में इस तरह के प्लांट बनाने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि इस प्लाट के लिए हिमाचल सरकार ने सस्ते रेट पर जमीन उपलब्ध कराई है.

क्रिटिकल केयर ब्लॉक का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंडित जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल स्थित भवन केबी व सी ब्लॉक में शुरू होने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. यहां करीब 11 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट में मशीनरी खरीद के लिए ‎राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) कंपनी ने करार भी कर लिया है. वहीं, केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को करीब 11 करोड़ का बजट जारी कर दिया है. जिसमें से प्रदेश सरकार ने चंबा कॉलेज प्रबंधन को मशीनरी खरीदने के लिए 6.89 लाख का बजट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के नए भवन में मरीजों को 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर यूनिट की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के समर्थन में उतरी प्रतिभा सिंह, पहाड़ी राज्यों के लिए अलग मापदंड तय करने की मांग

ये भी पढ़ें: "आर्थिक संकट का रोना रोकर कांग्रेस ने निकाल दिए 2 साल, कर्ज के पैसे का हिसाब दें CM सुक्खू"

Last Updated : Oct 29, 2024, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.