ETV Bharat / state

पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा, सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी - PM Modi mp visit - PM MODI MP VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के हरदा जिले में 24 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिला प्रशासन ने सभा स्थल के अलावा हेलीपैड पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं.

PM Modi mp visit rally Harda
पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 12:41 PM IST

हरदा में सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

हरदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हरदा दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बताया जा रहा है कि मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जोकि हरदा जिले की धरा पर आएंगे. इसके पूर्व वर्ष 1977 में स्व.इंदिरा गांधी हरदा जिले में तशरीफ ला चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को हरदा आएंगे. जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के किनारे पीएम के लिए सभास्थल बनाया जा रहा है.

हरदा कलेक्टर-एसपी ने सभा स्थल का लिया जायजा

हरदा कलेक्टर-एसपी ने शुक्रवार शाम को पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर करीब 35 एकड़ क्षेत्र मे डोम भी लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे किनारे अबगांव के पास खेत में स्थान का चयन किया गया है. कलेक्टर आदित्य सिंह व एसपी अभिनव चौकसे ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं

कांग्रेस प्रवक्ता ने गाने के जरिए साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोलीं- 'देश बेच खाएंगे, मोदी जायेंगे'

बैतल लोकसभा सीट से दुर्गादास उइके फिर मैदान में

बता दें कि हरदा जिला बैतूल लोकसभा सीट में आता है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके दूसरी बार मैदान में हैं. बीजेपी सूत्रों के अनुसार सभी में एक लाख लोगों के आने का टारगेट रखा गया है. कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया "24 अप्रैल को पीएम का प्रस्तावित दौरा है, जिसके संबंध मे सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था को दृष्टिगत व्यवस्था दुरुस्त की जा रही हैं. इसमे मुख्य रूप से पार्किंग व्यवस्था पर फोकस है, ताकि लॉ एंड ऑर्डर मे कोई दिक्कत ना आए. प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से तीन हेलीपड बनाये गए हैं."

हरदा में सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

हरदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हरदा दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बताया जा रहा है कि मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जोकि हरदा जिले की धरा पर आएंगे. इसके पूर्व वर्ष 1977 में स्व.इंदिरा गांधी हरदा जिले में तशरीफ ला चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को हरदा आएंगे. जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के किनारे पीएम के लिए सभास्थल बनाया जा रहा है.

हरदा कलेक्टर-एसपी ने सभा स्थल का लिया जायजा

हरदा कलेक्टर-एसपी ने शुक्रवार शाम को पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर करीब 35 एकड़ क्षेत्र मे डोम भी लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे किनारे अबगांव के पास खेत में स्थान का चयन किया गया है. कलेक्टर आदित्य सिंह व एसपी अभिनव चौकसे ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं

कांग्रेस प्रवक्ता ने गाने के जरिए साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोलीं- 'देश बेच खाएंगे, मोदी जायेंगे'

बैतल लोकसभा सीट से दुर्गादास उइके फिर मैदान में

बता दें कि हरदा जिला बैतूल लोकसभा सीट में आता है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके दूसरी बार मैदान में हैं. बीजेपी सूत्रों के अनुसार सभी में एक लाख लोगों के आने का टारगेट रखा गया है. कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया "24 अप्रैल को पीएम का प्रस्तावित दौरा है, जिसके संबंध मे सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था को दृष्टिगत व्यवस्था दुरुस्त की जा रही हैं. इसमे मुख्य रूप से पार्किंग व्यवस्था पर फोकस है, ताकि लॉ एंड ऑर्डर मे कोई दिक्कत ना आए. प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से तीन हेलीपड बनाये गए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.