ETV Bharat / state

भिवानी में रंगीन रोशनी में जगमग हुआ चर्च, क्रिसमस पर प्रभु यीशु की प्रार्थना के लिए उमड़े लोग - CHRISTMAS CELEBRATIONS IN BHIWANI

क्रिसमस पर भिवानी में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु से प्रार्थना की. मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे.

CHRISTMAS DAY
चर्च में क्रिसमस मनाते लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 8:49 PM IST

भिवानी: प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर्व क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भिवानी नया बाजार स्थित चर्च के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने घरों को रंगीन लाइटों के साथ आकर्षक क्रिसमस ट्री सजाया था. प्रभु यीशु के याद में चर्च परिसर में बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल जलाकर उनको याद किया. वहीं इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.

CHRISTMAS DAY
चर्च में क्रिसमस डे पर आयोजन (Etv Bharat)

सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजनः प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के बाद मंगलवार देर रात मैरी क्रिसमस की बधाइयों से चर्च परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि क्रिसमस का त्योहार ईसाइयों समुदायों के लोग काफी हर्षोल्लास से मनाते हैं. नया बाजार चर्च में क्रिसमस पर बुधवार सुबह भी विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

भिवानी में क्रिसमस डे पर आयोजन (Etv Bharat)

प्रभु यीशु ने दिया था शांति का संदेशः भिवानी चर्च के प्रेजिडेंट इम्मानुएल ने बताया कि ईसा मसीह ने आपसी भाईचारे का संदेश और मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील रहकर दूसरों की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया था. इसी संदेश का हम आज भी अनुसरण करते हैं और आपसी भाई चारे को अपनाकर ईसा मसीह के सन्देश को दुनिया में पहुंचाते हैं.

CHRISTMAS DAY
चर्च में क्रिसमस पर कैंडल जलाते लोग (Etv Bharat)

लोगों ने एक दूसरे को उपहार भेंट कियाः मैरी क्रिसमस कहते हुए लोगों ने एक दूसरे को विभिन्न प्रकार का उपहार भी भेंट किया. चर्च परिसर में उपहार की कई दुकानें लगाई गई थी. वहीं कई जगहों पर जरूरतमंदों के लिए मुफ्त भोजन, गर्म कपड़े और अन्य तोहफे लोगों के बीच वितरित किए गए.

CHRISTMAS DAY
भिवानी में क्रिसमस डे (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - CHRISTMAS 2024 WISHES

भिवानी: प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर्व क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भिवानी नया बाजार स्थित चर्च के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने घरों को रंगीन लाइटों के साथ आकर्षक क्रिसमस ट्री सजाया था. प्रभु यीशु के याद में चर्च परिसर में बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल जलाकर उनको याद किया. वहीं इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.

CHRISTMAS DAY
चर्च में क्रिसमस डे पर आयोजन (Etv Bharat)

सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजनः प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के बाद मंगलवार देर रात मैरी क्रिसमस की बधाइयों से चर्च परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि क्रिसमस का त्योहार ईसाइयों समुदायों के लोग काफी हर्षोल्लास से मनाते हैं. नया बाजार चर्च में क्रिसमस पर बुधवार सुबह भी विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

भिवानी में क्रिसमस डे पर आयोजन (Etv Bharat)

प्रभु यीशु ने दिया था शांति का संदेशः भिवानी चर्च के प्रेजिडेंट इम्मानुएल ने बताया कि ईसा मसीह ने आपसी भाईचारे का संदेश और मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील रहकर दूसरों की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया था. इसी संदेश का हम आज भी अनुसरण करते हैं और आपसी भाई चारे को अपनाकर ईसा मसीह के सन्देश को दुनिया में पहुंचाते हैं.

CHRISTMAS DAY
चर्च में क्रिसमस पर कैंडल जलाते लोग (Etv Bharat)

लोगों ने एक दूसरे को उपहार भेंट कियाः मैरी क्रिसमस कहते हुए लोगों ने एक दूसरे को विभिन्न प्रकार का उपहार भी भेंट किया. चर्च परिसर में उपहार की कई दुकानें लगाई गई थी. वहीं कई जगहों पर जरूरतमंदों के लिए मुफ्त भोजन, गर्म कपड़े और अन्य तोहफे लोगों के बीच वितरित किए गए.

CHRISTMAS DAY
भिवानी में क्रिसमस डे (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - CHRISTMAS 2024 WISHES

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.