ETV Bharat / state

ट्रैफिक को लेकर अलर्ट पौड़ी पुलिस, 2024 में 3,7418 गाड़ियों के काटे चालान, 1,301 गाड़ियां सीज - VEHICLE CHALLANS IN PAURI

शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 750 चालकों के खिलाफ एक्शन, ओवर लोडिंग करने वाले कुल 551 वाहनों का भी कटा चालान

VEHICLE CHALLANS IN PAURI
ट्रैफिक को लेकर अलर्ट पौड़ी पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2024, 3:06 PM IST

पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद पौड़ी में यातायात नियमों का पालन करवाने, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही वे इसके लिए लगातार लोगों से अपील भी कर रहे हैं. इसके साथ ही जनपद पौड़ी पुलिस भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में युवाओं को जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनना वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने के लिए अपील कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना और यातायात प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे वही अपने-अपने क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वालों वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करेंगे साथ ही यातायात नियमों के प्रति आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करेंगे. जनवरी 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें वाहन सीज करने, डीएल निरस्तीकरण करने के साथ ही चालकों की गिरफ्तारी भी की गयी है.

इस वर्ष पौड़ी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 37418 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की है. जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 750 वाहन चालकों सहित कुल 1301 वाहन चालकों के वाहनों को सीज किया गया है. ओवर लोडिंग करने वाले कुल 551वाहन चालकों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 735, ओवर स्पीड में 862 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई. साथ ही 1575 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स को निरस्त करने के लिए विभाग को संस्तुति भेजी गयी है.

पढे़ं- निकाय चुनाव के लिए आज से शुरू नॉमिनेशन प्रक्रिया, फॉर्म खरीदने के लिए उमड़े दावेदार -

पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद पौड़ी में यातायात नियमों का पालन करवाने, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही वे इसके लिए लगातार लोगों से अपील भी कर रहे हैं. इसके साथ ही जनपद पौड़ी पुलिस भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में युवाओं को जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनना वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने के लिए अपील कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना और यातायात प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे वही अपने-अपने क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वालों वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करेंगे साथ ही यातायात नियमों के प्रति आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करेंगे. जनवरी 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें वाहन सीज करने, डीएल निरस्तीकरण करने के साथ ही चालकों की गिरफ्तारी भी की गयी है.

इस वर्ष पौड़ी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 37418 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की है. जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 750 वाहन चालकों सहित कुल 1301 वाहन चालकों के वाहनों को सीज किया गया है. ओवर लोडिंग करने वाले कुल 551वाहन चालकों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 735, ओवर स्पीड में 862 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई. साथ ही 1575 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स को निरस्त करने के लिए विभाग को संस्तुति भेजी गयी है.

पढे़ं- निकाय चुनाव के लिए आज से शुरू नॉमिनेशन प्रक्रिया, फॉर्म खरीदने के लिए उमड़े दावेदार -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.