ETV Bharat / state

'एक लाख कैश और जमीन नहीं दी तो बेटी को मार डाला' 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज - MURDER FOR DOWRY - MURDER FOR DOWRY

MURDER FOR DOWRY IN PATNA: पटना जिले के धनरूआ में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इसको लेकर मृतका के पिता ने मृतका के पति, ससुर, देवर और दो ननदों सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, पढ़िये पूरी खबर,

दहेज के लिए हत्या !
दहेज के लिए हत्या ! (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 5:51 PM IST

पटनाः दहेज के लिए हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना जिले के धनरूआ थाना इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना इलाके के वीर ओरियारा गांव में 1 लाख रुपये के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है, वहीं सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

चुपके से किया अंतिम संस्कारः जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात विभा के देवर अजीत ने उसके मायके वालों को फोन कर ये बताया कि विभा सीढ़ी से गिर गयी है और पटना में भर्ती है. घटना की खबर मिलने के बाद जब मायकेवाले विभा की ससुराल पहुंचे तो पता चला कि विभा की मौत हो चुकी है और अंतिम संस्कार करने के बाद पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है.

पिता ने दर्ज कराया हत्या का केसः इस घटना के बाद मृतका विभा के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ विभा की हत्या का केस दर्ज कराया है. उन्होंने विभा के पति प्रवीण कुमार ,ससुर भोनु यादव, देवर अजीत यादव ,ननद मौसम कुमारी और सुलेखा कुमारी समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है.

2022 में हुई थी विभा और प्रवीण की शादीः बताया जाता है कि नालंदा जिले मोगलबिगहा के रहनेवाले राजाबाबू यादव ने 2022 में अपनी बेटी विभा देवी की शादी धनरूआ थाना इलाके के वीर ओरियारा गांव के रहनेवाले प्रवीण कुमार से की थी. पिता का आरोप है कि पति समेत ससुराल के लोग विभा की हिस्सेवाली जमीन पति के नाम करने और साथ ही कैश एक लाख रुपये की मांग लगातार कर रहे थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सबने मिलकर विभा की हत्या कर डाली.

"हमारी बेटी विभा कुमारी की शादी वर्ष 2022 में धनरूआ के वीर ओरियारा गांव के प्रवीण के साथ हुई थी. ससुरालवाले हमेशा दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे. उसके बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया. इस मामले में ससुराल पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराए हैं." राजाबाबू यादव, मृतका विभा के पिता

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिसः इस बीच हत्या के सभी आरोपी फरार हो गये हैं. इस घटना की खबर मिलने और विभा के पिता की ओर से केस दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

"नालंदा के रहने वाले राजा बाबू यादव ने 2022 में अपनी बेटी की शादी वीर ओरियारा गांव में की थी.आरोप है कि दहेज में एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी और विवाहिता का मायके में जो हिस्सा था वो जमीन लिखवाने की बात चल रही थी. उसी में हत्या की बात आई है.जांच पड़ताल की जा रही है, सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं."-ललित विजय, थानाध्यक्ष,धनरूआ

ये भी पढ़ेंःपत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला था, अब पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे गुजरेगी, 4 साल बाद अलका को मिला इंसाफ - Husband Get Life Imprisonment

'पति बोला- स्कॉर्पियो लेकर आओ, नहीं तो..' टॉर्चर से परेशान BPSC शिक्षिका ने दी जान, परिजनों का आरोप - Suicide In Muzaffarpur

शादी के एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता की हत्या, मनपसंद बाइक नहीं मिलने से नाराज था दूल्हा - Dowry murder in Aurangabad

पटनाः दहेज के लिए हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना जिले के धनरूआ थाना इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना इलाके के वीर ओरियारा गांव में 1 लाख रुपये के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है, वहीं सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

चुपके से किया अंतिम संस्कारः जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात विभा के देवर अजीत ने उसके मायके वालों को फोन कर ये बताया कि विभा सीढ़ी से गिर गयी है और पटना में भर्ती है. घटना की खबर मिलने के बाद जब मायकेवाले विभा की ससुराल पहुंचे तो पता चला कि विभा की मौत हो चुकी है और अंतिम संस्कार करने के बाद पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है.

पिता ने दर्ज कराया हत्या का केसः इस घटना के बाद मृतका विभा के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ विभा की हत्या का केस दर्ज कराया है. उन्होंने विभा के पति प्रवीण कुमार ,ससुर भोनु यादव, देवर अजीत यादव ,ननद मौसम कुमारी और सुलेखा कुमारी समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है.

2022 में हुई थी विभा और प्रवीण की शादीः बताया जाता है कि नालंदा जिले मोगलबिगहा के रहनेवाले राजाबाबू यादव ने 2022 में अपनी बेटी विभा देवी की शादी धनरूआ थाना इलाके के वीर ओरियारा गांव के रहनेवाले प्रवीण कुमार से की थी. पिता का आरोप है कि पति समेत ससुराल के लोग विभा की हिस्सेवाली जमीन पति के नाम करने और साथ ही कैश एक लाख रुपये की मांग लगातार कर रहे थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सबने मिलकर विभा की हत्या कर डाली.

"हमारी बेटी विभा कुमारी की शादी वर्ष 2022 में धनरूआ के वीर ओरियारा गांव के प्रवीण के साथ हुई थी. ससुरालवाले हमेशा दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे. उसके बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया. इस मामले में ससुराल पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराए हैं." राजाबाबू यादव, मृतका विभा के पिता

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिसः इस बीच हत्या के सभी आरोपी फरार हो गये हैं. इस घटना की खबर मिलने और विभा के पिता की ओर से केस दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

"नालंदा के रहने वाले राजा बाबू यादव ने 2022 में अपनी बेटी की शादी वीर ओरियारा गांव में की थी.आरोप है कि दहेज में एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी और विवाहिता का मायके में जो हिस्सा था वो जमीन लिखवाने की बात चल रही थी. उसी में हत्या की बात आई है.जांच पड़ताल की जा रही है, सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं."-ललित विजय, थानाध्यक्ष,धनरूआ

ये भी पढ़ेंःपत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला था, अब पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे गुजरेगी, 4 साल बाद अलका को मिला इंसाफ - Husband Get Life Imprisonment

'पति बोला- स्कॉर्पियो लेकर आओ, नहीं तो..' टॉर्चर से परेशान BPSC शिक्षिका ने दी जान, परिजनों का आरोप - Suicide In Muzaffarpur

शादी के एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता की हत्या, मनपसंद बाइक नहीं मिलने से नाराज था दूल्हा - Dowry murder in Aurangabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.