ETV Bharat / state

पटना में बेखौफ अपराधियों ने मारी युवक को गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - patna firing - PATNA FIRING

Patna Firing: राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी कदमकुआं थाना इलाके के दरियापुर में अपराधियों ने सरेआम एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पढ़िये पूरी खबर.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 8:48 PM IST

युवक को मारी गोली

पटनाः बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके में एक युवक को गोली मार दी. घटना दरियापुर के पास हुई. गोली लगने से घायल हुए युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

सुमित कुमार पर गोली चलाने का आरोपः पुलिस के मुताबिक "दरियापुर के ब्रह्मस्थान के पास किसी बात को लेकर गोविंद कुमार और सुमित कुमार के बीच विवाद हो गया. दोनों एक-दूसरे से बहस करते रहे. इस बीच सुमित कुमार अपने घर जाता है. सुमित घर से कट्टा निकालकर ले आता है और आते ही सुमित पर फायर झोंक देता है. गोली मारने के बाद सुमित फरार हो जाता है." पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है.

गोविंद के हाथ में लगी गोलीः बताया जा रहा है कि गोविंद के हाथ में गोली लगी है. गोली चलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही घायल गोविंद को अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपी के घर की तलाशी ली . पुलिस ने आरोपी सुमित के घर से एक खाली मैगजीन और मौका-ए-वारदात से एक खोखा बरामद किया है.

'गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जहां एक युवक को गोली लगी है. पुलिस के द्वारा गोली मारने वाले युवक सुमित कुमार की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है."अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी, पटना

राजधानी में अपराधी बेखौफः पिछले कुछ दिनों में राजधानी पटना में अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके के पुनाइचक में भी अपराधियों ने तीन व्यक्तियों को गोली मार दी थी, वहीं पुनाईचक में ही सोना-चांदी की दुकान में लूट के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी.

ये भी पढ़ेंःपटना लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बिहटा SBI सीएसपी से लूट के सामान के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार - Bihta SBI CSP Loot Case

युवक को मारी गोली

पटनाः बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके में एक युवक को गोली मार दी. घटना दरियापुर के पास हुई. गोली लगने से घायल हुए युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

सुमित कुमार पर गोली चलाने का आरोपः पुलिस के मुताबिक "दरियापुर के ब्रह्मस्थान के पास किसी बात को लेकर गोविंद कुमार और सुमित कुमार के बीच विवाद हो गया. दोनों एक-दूसरे से बहस करते रहे. इस बीच सुमित कुमार अपने घर जाता है. सुमित घर से कट्टा निकालकर ले आता है और आते ही सुमित पर फायर झोंक देता है. गोली मारने के बाद सुमित फरार हो जाता है." पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है.

गोविंद के हाथ में लगी गोलीः बताया जा रहा है कि गोविंद के हाथ में गोली लगी है. गोली चलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही घायल गोविंद को अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपी के घर की तलाशी ली . पुलिस ने आरोपी सुमित के घर से एक खाली मैगजीन और मौका-ए-वारदात से एक खोखा बरामद किया है.

'गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जहां एक युवक को गोली लगी है. पुलिस के द्वारा गोली मारने वाले युवक सुमित कुमार की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है."अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी, पटना

राजधानी में अपराधी बेखौफः पिछले कुछ दिनों में राजधानी पटना में अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके के पुनाइचक में भी अपराधियों ने तीन व्यक्तियों को गोली मार दी थी, वहीं पुनाईचक में ही सोना-चांदी की दुकान में लूट के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी.

ये भी पढ़ेंःपटना लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बिहटा SBI सीएसपी से लूट के सामान के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार - Bihta SBI CSP Loot Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.