ETV Bharat / state

पेरिस ओलंपिक में बजेगा एमपी का डंका, स्टेट शूटिंग अकादमी के ये खिलाड़ी फ्रांस हुए रवाना - Paris Olympics mp players - PARIS OLYMPICS MP PLAYERS

फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के निशानेबाज इसके लिए तैयार हैं. कुछ खिलाड़ी पेरिस के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि कुछ का अभी रवाना होना बाकी है.

Paris Olympics MP State Shooting Academy player
मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के निशानेबाज पेरिस रवाना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 9:22 AM IST

भोपाल। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एमपी के राज्य शूटिंग अकादमी के कई खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अब ये खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि ओलंपिक के लिए भोपाल के बिसनखेड़ी में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस जारी है, जो अब अंतिम चरण में है. राइफल के निशानेबाजों ने अपनी अंतिम तैयारी पूरी कर ली है.

ये खिलाड़ी पेरिस के लिए हुए रवाना

राइफल शूटर मध्यप्रदेश अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सिंह, अजुंल मुद्गल, सिफ्ट कोर सामरा, संदीप सिंह, अर्जुन बबुता, एलवेनिल वालारिवन, रमिता रविवार को भोपाल से पेरिस के लिए रवाना हो गए. जबकि पिस्टल के निशानेबाज भोपाल में 20 जुलाई तक रुककर निरंतर अभ्यास करते रहेंगे. यहां से दिल्ली और फिर पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे. पेरिस ओलिंपिक में निशानेबाजी के मुकाबले 27 जुलाई से 5 अगस्त तक खेले जाएंगे.

इन स्पर्धाओं की भोपाल में हुई तैयारी

भोपाल के बिसनखेड़ी में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्रीपी, 25 मीटर रेपिड राइफल मिश्रित टीम, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम, महिला 50 मीटर राइफल थ्रीपी और महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीमें अभ्यास कर रही थी. जिनका चयन हो गया, वो पेरिस के लिए रवाना हो गए हैं.

ALSO READ:

शूटिंग अकादमी में स्थापित हुई पहली बुलेट क्रशर मशीन, खेल मंत्री ने किया निरीक्षण

गोरेगांव शूटिंग रेंज में बनेगा Sports Complex, राजधानी में जुटे 4000 से ज्यादा खिलाड़ी

अभी ये निशानेबाज खिलाड़ी बहा रहे पसीना

अंतिम अभ्यास के लिए शनिवार को पिस्टल के निशानेबाज बिशनखेड़ी रेंज में पहुंचे. इस दौरान भारतीय टीम सात खिलाड़ी शामिल रहे. अभी अकादमी में पिस्टल के ओलंपियन निशानेबाज सरबजोत सिंह, अनीश भानवाला, विजयवीर सिंह, ईशा सिंह, रिदम सांगवान, मनु भाकर, अर्जुन सिंह चीमा पसीना बहा रहे हैं. ये 20 जुलाई को भोपाल से पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे.

भोपाल। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एमपी के राज्य शूटिंग अकादमी के कई खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अब ये खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि ओलंपिक के लिए भोपाल के बिसनखेड़ी में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस जारी है, जो अब अंतिम चरण में है. राइफल के निशानेबाजों ने अपनी अंतिम तैयारी पूरी कर ली है.

ये खिलाड़ी पेरिस के लिए हुए रवाना

राइफल शूटर मध्यप्रदेश अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सिंह, अजुंल मुद्गल, सिफ्ट कोर सामरा, संदीप सिंह, अर्जुन बबुता, एलवेनिल वालारिवन, रमिता रविवार को भोपाल से पेरिस के लिए रवाना हो गए. जबकि पिस्टल के निशानेबाज भोपाल में 20 जुलाई तक रुककर निरंतर अभ्यास करते रहेंगे. यहां से दिल्ली और फिर पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे. पेरिस ओलिंपिक में निशानेबाजी के मुकाबले 27 जुलाई से 5 अगस्त तक खेले जाएंगे.

इन स्पर्धाओं की भोपाल में हुई तैयारी

भोपाल के बिसनखेड़ी में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्रीपी, 25 मीटर रेपिड राइफल मिश्रित टीम, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम, महिला 50 मीटर राइफल थ्रीपी और महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीमें अभ्यास कर रही थी. जिनका चयन हो गया, वो पेरिस के लिए रवाना हो गए हैं.

ALSO READ:

शूटिंग अकादमी में स्थापित हुई पहली बुलेट क्रशर मशीन, खेल मंत्री ने किया निरीक्षण

गोरेगांव शूटिंग रेंज में बनेगा Sports Complex, राजधानी में जुटे 4000 से ज्यादा खिलाड़ी

अभी ये निशानेबाज खिलाड़ी बहा रहे पसीना

अंतिम अभ्यास के लिए शनिवार को पिस्टल के निशानेबाज बिशनखेड़ी रेंज में पहुंचे. इस दौरान भारतीय टीम सात खिलाड़ी शामिल रहे. अभी अकादमी में पिस्टल के ओलंपियन निशानेबाज सरबजोत सिंह, अनीश भानवाला, विजयवीर सिंह, ईशा सिंह, रिदम सांगवान, मनु भाकर, अर्जुन सिंह चीमा पसीना बहा रहे हैं. ये 20 जुलाई को भोपाल से पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.