पटना: पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने बिहार में अपने चुनाव प्रचार अभियान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वो बिहार में राजद के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन मीसा भारती और रोहिणी आचार्य की जीत चाहते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र, छपरा और सिवान में उनके सभी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लगेंगे. रविवार को अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी पटना के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
"मीसा जी से बात कर उन्हें आश्वस्त किया है कि जहां जरूरत पड़ेगी, वहां वह तन मन धन से उनके साथ हैं. सिवान में शहाबुद्दीन की पत्नी का समर्थन करने का निर्णय उनकी पार्टी का नहीं बल्कि पारिवारिक निर्णय है." - पप्पू यादव, पूर्व सांसद
सिवान में हिना शहाब के लिए करेंगे प्रचार: पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी नीति से अलग हटकर वह व्यक्तिगत रूप से सिवान में शहाबुद्दीन परिवार का समर्थन कर रहे हैं. सिवान में सभी जाति धर्म के लोग हिना शहाब को अपनी बेटी और बहू मानकर चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करें. हम हमारे साथी हमारे सिवान के सभी नेता यहां आए हुए हैं, कल से हमारे सभी नेता सिवान जाएंगे और हिना शहाब के लिए प्रचार में लगेंगे. जरूरत पड़ी तो वह खुद भी जाएंगे. यहां बता दें कि पप्पू यादव चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं.
बक्सर में बसपा उम्मीदवार को समर्थन: पप्पू यादव ने कहा कि जहानाबाद और बक्सर में हमारे साथी को कोई ऑप्शन नहीं मिल रहा. आरजेडीके कैंडिडेट का आम लोगों के पास कनेक्ट नहीं है. बक्सर में वह बसपा के अनिल सिंह को पूरी ताकत के साथ समर्थन कर रहे हैं. इसके अलावा जहां माले और कांग्रेस है वहां पूरी तरह से गठबंधन के साथ हैं. जहानाबाद में भी गठबंधन के उम्मीदवार से लोग खुश नहीं है. वह देखेंगे कि एनडीए को जो उम्मीदवार हरा रहा होगा उसे समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि मुनीलाल या अरुण सिंह में किसी एक को वह समर्थन देंगे. आरा में माले उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं.
रायबरेली से राहुल की जीत का दावाः प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में पप्पू यादव ने कहा कि वह पिछले 9 दिन अमेठी और रायबरेली में रहे हैं. रायबरेली में राहुल गांधी लगभग चार लाख से अधिक वोट से जीत रहे हैं और अमेठी में स्मृति ईरानी हार रही हैं. पप्पू यादव ने स्मृति ईरानी को अहंकार की रानी करार देते हुए कहा कि अमेठी की जनता उन्हें हरा रही है. पप्पू यादव ने कहा कि चूंकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, इसलिए पूर्वांचल क्षेत्र में उनका प्रभाव है, बांकी कहीं कोई प्रभाव नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी पर भड़के पप्पू यादव, बताया 'बिच्छू', बीजेपी के लिए काम करने का लगाया आरोप - Pappu Yadav On NDA Vote Appeal