पन्ना। प्रेमी जोड़े को साथ देख उनके परिजन आपस में भिड़ गए. दोनों परिवारों के लोगों को आपस में मारपीट करते देख भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने बीच बचाव किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग कर झगड़ा शांत कराया. बताया जा रहा है कि दोनों जिला पंचायत परिसर में बैठ भागने का प्लान बना रहे थे. लड़का और लड़की अलग-अलग समुदाय से आते हैं जिससे परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं है.
प्रेमी जोड़े का भागने का प्लान
बताया जा रहा है कि पन्ना के जिला पंचायत परिसर में पेड़ के नीचे प्रेमी जोड़ा बैठा था और दोनों घर से कहीं भागने का प्लान बना रहे थे. इसकी सूचना उनके परिवार वालों को लगी तो दोनों के परिजन वहां पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा. वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट और हो हंगामा के बीच जिला पंचायत कार्यालय परिसर में आस-पास के काफी लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने बीच बचाव किया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: कलंक बेटा: मुरैना में नशेड़ी का शिकार बना बाप, पैसे ना दिए तो किया बड़ा पाप, मां को भी नहीं बख्शा पत्नी को जबरदस्ती लेने ससुराल पहुंचे पति व परिजनों का हंगामा, मारपीट व पथराव |
परिजनों को रिश्ता स्वीकार नहीं
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए अपने-अपने घर जाने की सलाह दी. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि "दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था लेकिन कोई भी पक्ष मामले को रजिस्टर्ड नहीं करना चाह रहा है इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय से आते हैं जिसके कारण परिजनों को ये रिश्ता स्वीकार नहीं है."