जयपुर: प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ स्थानीय पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. नामांकन का आज आखिरी दिन है, ऐसे में शेष बचे सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रत्याशियों ने चार विधानसभा सीटों पर एक दिन पहले यानी गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया था. अब शेष तीन सीटों पर शुक्रवार को नामांकन दाखिल होंगे. तीनों विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सभाओं को संबोधित करेंगे.
इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन: झुंझुनू, रामगढ़, दौसा और देवली - उनियारा विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. अब शुक्रवार को खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. सत्ता और संगठन की ताकत के साथ होने वाले नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित केंद्रीय और कैबिनेट मंत्रियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और सभा के जरिए चुनावी हुंकार भरेंगे.
पढ़ें: सत्ता, सियासत और परिवारवाद! भाजपा ने दो तो कांग्रेस ने 3 सीटों पर उतारा वंशवादी फेस
भाजपा सरकार के अपने 10 महीने के कार्यकाल और मोदी सरकार के 10 साल के जनकल्याणकारी योजनाओं को आधार बनाकर जनता के बीच में पहुंच रही है. हरियाणा चुनाव में मिले नतीजे से उत्साहित भाजपा की कोशिश होगी कि सभी 7 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हो, हालांकि अभी तक उसके पास सलूंबर सीट ही थी. बाकी 6 सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस, एक-एक सीट पर आरएलपी और भारत आदिवासी पार्टी के विधायक थे.
सीएम और अध्यक्ष का कार्यक्रम: दोनों नेता खींवसर के खेल स्टेडियम पहुंचेंगे. बाद में खींवसर में 10.30 बजे से 11.30 बजे तक रिंग रोड, रूप रजत चौराहा पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां से सलूम्बर जाएंगे और दोपहर 01.25 से 02.25 बजे तक जैन बोर्डिंग, चुंगी नाका के पास, सलूम्बर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. यहां से वे डूंगरपुर के सीमलवाड़ा पहुंचेंगे. वहां दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच होटल ध्रुव पैलेस के पास जनसभा को संबोधित करेंगे.