ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद, श्रद्धालुओं और वाहनों को लेकर भी बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर - Uttarakhand Chardham Yatra - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA

Uttarakhand Chardham Yatra, Chardham Yatra offline registration चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी ने समीक्षा बैठक की. जिसमें सीएम धामी ने यात्रा मार्गों पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आकलन करने के निर्देश दिये. साथ ही सीएम धामी ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये.

Etv Bharat
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 5:16 PM IST

Updated : May 27, 2024, 5:22 PM IST

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद (ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. वर्तमान स्थिति यह है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा, कैंचीधाम, मानसखण्ड मदिंर माला मिशन और पूर्णागिरी की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की चारधाम के साथ ही यात्रा मार्गों पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आकलन किया जाये.

सीएम धामी ने कहा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है, ऐसे में आने वाले सालो में भी यात्री की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी, लिहाजा, चारों धामों की धारण क्षमता के साथ ही यात्रा मार्ग के अन्य स्थलों पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आंकलन करने की जरूरत है. सीएम ने निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा मार्गों और राज्य के तीर्थाटन और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों पर पार्किंग और मूलभूत जरूरतों से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर आवास विभाग को भेजा जाएं.

चारधाम यात्रा के पीक समय के लिए हर साल विशेष प्लान बनाया जाए. उन्होंने कहा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल सेवा शुरू होने से पहले रेल मार्गों पर और कर्णप्रयाग और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पार्किंग समेत अन्य मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्य किए जाए. वर्तमान समय में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है जिस पर मुख्यमंत्री ने संतोष जताया. मुख्यमंत्री ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रखने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा यात्रा को देखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर बाद में निर्णय लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने गढ़वाल और कुमांऊ कमिश्नर को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत को देखते रूट डायवर्ट प्लान पर भी काम करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कैंची धाम और पूर्णागिरी में भी श्रद्धालुओं के आने की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में कैंची धाम में मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था करे। साथ ही कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाये. वर्तमान समय में कैंचीधाम के लिए बाईपास भी प्रस्तावित है. इसी तरह पूर्णागिरी में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाये. सीएम ने कहा मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत चल रहे कामों में तेजी लाई जाए. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के साथ ही मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तेज गति से काम किया जाए.

गढ़वाल और कुमांऊ की कनेक्टिविटी को मजबूत करने, पर्यटन और तीर्थाटन के मद्देनजर दोनों मण्डलों को श्रद्धालुओं से जोड़ने लिए रानीखेत और चौखुटिया क्षेत्र में होम स्टे बनाने पर जोर दिया गया. बैठक के दौरान चारधाम यात्रा को सुगम और बेहतर बनाने के लिए ‘यात्रा समाधान’ मोबाइल एप्लीकेशन का प्रेजेंटेशन भी किया गया. इस मोबाइल एप्लीकेशन से श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेंगी. इस एप्लीकेशन के जरिए चारों धामों के समीप स्थित पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, पार्किंग और अन्य सुविधाओं की जानकारी मिलेंगी. साथ ही इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रा से जुड़े सभी लोग जैसे बीकेटीसी, मंदिर प्रशासन, होटल, टूर ऑपरेटर्स, ट्रांसपोर्टस आपस में जुड़ सकेंगे. सीएम ने आईटीडीए और पर्यटन विभाग को निर्देश दिए इस मोबाइल एप्लीकेशन को और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाये.

पढे़ं- सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाये 'ब्रेक', जबरन रोक सुनाई समस्या, मांगा समाधान - Elderly In Front Of CM Dhami Fleet

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद (ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. वर्तमान स्थिति यह है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा, कैंचीधाम, मानसखण्ड मदिंर माला मिशन और पूर्णागिरी की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की चारधाम के साथ ही यात्रा मार्गों पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आकलन किया जाये.

सीएम धामी ने कहा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है, ऐसे में आने वाले सालो में भी यात्री की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी, लिहाजा, चारों धामों की धारण क्षमता के साथ ही यात्रा मार्ग के अन्य स्थलों पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आंकलन करने की जरूरत है. सीएम ने निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा मार्गों और राज्य के तीर्थाटन और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों पर पार्किंग और मूलभूत जरूरतों से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर आवास विभाग को भेजा जाएं.

चारधाम यात्रा के पीक समय के लिए हर साल विशेष प्लान बनाया जाए. उन्होंने कहा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल सेवा शुरू होने से पहले रेल मार्गों पर और कर्णप्रयाग और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पार्किंग समेत अन्य मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्य किए जाए. वर्तमान समय में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है जिस पर मुख्यमंत्री ने संतोष जताया. मुख्यमंत्री ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रखने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा यात्रा को देखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर बाद में निर्णय लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने गढ़वाल और कुमांऊ कमिश्नर को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत को देखते रूट डायवर्ट प्लान पर भी काम करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कैंची धाम और पूर्णागिरी में भी श्रद्धालुओं के आने की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में कैंची धाम में मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था करे। साथ ही कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाये. वर्तमान समय में कैंचीधाम के लिए बाईपास भी प्रस्तावित है. इसी तरह पूर्णागिरी में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाये. सीएम ने कहा मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत चल रहे कामों में तेजी लाई जाए. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के साथ ही मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तेज गति से काम किया जाए.

गढ़वाल और कुमांऊ की कनेक्टिविटी को मजबूत करने, पर्यटन और तीर्थाटन के मद्देनजर दोनों मण्डलों को श्रद्धालुओं से जोड़ने लिए रानीखेत और चौखुटिया क्षेत्र में होम स्टे बनाने पर जोर दिया गया. बैठक के दौरान चारधाम यात्रा को सुगम और बेहतर बनाने के लिए ‘यात्रा समाधान’ मोबाइल एप्लीकेशन का प्रेजेंटेशन भी किया गया. इस मोबाइल एप्लीकेशन से श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेंगी. इस एप्लीकेशन के जरिए चारों धामों के समीप स्थित पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, पार्किंग और अन्य सुविधाओं की जानकारी मिलेंगी. साथ ही इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रा से जुड़े सभी लोग जैसे बीकेटीसी, मंदिर प्रशासन, होटल, टूर ऑपरेटर्स, ट्रांसपोर्टस आपस में जुड़ सकेंगे. सीएम ने आईटीडीए और पर्यटन विभाग को निर्देश दिए इस मोबाइल एप्लीकेशन को और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाये.

पढे़ं- सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाये 'ब्रेक', जबरन रोक सुनाई समस्या, मांगा समाधान - Elderly In Front Of CM Dhami Fleet

Last Updated : May 27, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.