नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पति ने पत्नी को इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से मना किया तो उसने आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस आत्महत्या के अन्य कारणों की जांच कर रही है. मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का है.
एसीपी वन प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में एक महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थीं. सोमवार को इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने को लेकर पत्नी की पति से बहस हो गई. पति की डांट से आहत पत्नी ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका ने छह महीने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. पति को शक था कि वो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर किसी से बात करती है. इसको लेकर पति-पत्नी में कई बार बहस हो चुकी थी.
महिला की नौ वर्ष पहले शादी हुई थी. उसके एक बेटा और एक बेटी है. महिला के आत्महत्या की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है. इस मामले में अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की गई है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. मृतिका गृहणी थी,जबकि उसका पति ओला बाइक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. पति द्वारा ही महिला के आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस को दी गई.
थाना प्रभारी सेक्टर 39 का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर सभी पहलुओं को ध्यान मे रखते हुए मामले की जांच कर की जाएगी.