पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. राजद उम्मीदवार बीमा भारती, जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को रूपौली के प्लस टू विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में चुनावी सभा की. जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर निशाना साधा. कहा, एमपी बनने के लिए वह भाग गयी.
"बोलना तक नहीं आता था, मंत्री बनाए. 3 बार मेरी ही पार्टी से विधायक रही. मंत्री बनाने की जिद की, किसी और को मौका दिया, तो सांसद बनने चली गई. परिणाम आया तो, क्या हुआ. तीसरे नंबर पर आई."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार इस दौरान परिवारवाद पर भी खूब हमला बोला. बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि इतने बच्चे कोई पैदा करता है. परिवार में ही उलझे रहते हैं. क्या कभी मैंने परिवार को आगे बढ़ाया. आगे सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने तो उन्हें एक मौका भी दिया, मगर गड़बड़ करने लगे. मैं क्या करता.
नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को वोट देने की अपील की.
क्यों हो रहा है उपचुनावः रुपौली सीट से बीमा भारती ही विधायक थीं. लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था. जनता दल यूनाइटेड छोड़कर आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा. लोकसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को जीत मिली थी, जबकि जेडीयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे थे.
बीमा भारती का राजनीतिक सफर: बीमा भारती, बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी हैं. 2000 में वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतीं थीं. उसके बाद एक चुनाव को छोड़कर सभी चुनावों में उनको जीत मिली है. वह आरजेडी के टिकट पर भी चुनाव जीत चुकी हैं. 2020 के चुनाव में रुपौली सीट से जेडीयू के टिकट पर बीमा भारती को जीत मिली थी. उन्होंने एलजेपी के शंकर सिंह को 9672 वोटों से हराया था.
इसे भी पढ़ेंः
- जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल का दावा- 'भारी मतों से जीतेंगे चुनाव' - RUPAULI ASSEMBLY BY ELECTION
- चिराग पासवान के करीबी पूर्व विधायक शंकर सिंह ने निर्दलीय भरा पर्चा, मुकाबला हुआ त्रिकोणीय - Rupauli assembly by election
- राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता: पप्पू यादव से मदद की गुहार लगाने पहुंचीं बीमा भारती - Rupauli Assembly by election