ETV Bharat / state

'मांझी को सांसद नहीं बनाओगे, हथवा काहें नहीं उठाते हो' पुराने गिले शिकवे भूल 'दोस्त' के लिए प्रचार में उतरे नीतीश - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Nitish Kumar Election Rally: सीएम नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के पक्ष में गया में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान नीतीश ने मांझी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. वहीं जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अगर ये नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठता.

पुराने गिले शिकवे भूल नीतीश-मांझी ने एक दूसरे की जमकर की तारीफ, गया में चुनाव प्रचार के दौरान किया जीत का दावा
पुराने गिले शिकवे भूल नीतीश-मांझी ने एक दूसरे की जमकर की तारीफ, गया में चुनाव प्रचार के दौरान किया जीत का दावा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 2:40 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 3:35 PM IST

गया में चुनावी सभा

गया: बिहार के गया में जीतन राम मांझी के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गया के बाराचट्टी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन के खिलाफ जमकर बोला. वहीं, राजद को मुख्य निशाने पर रखा. साथ ही मंच से जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगे.

'बिहार में 40, देश में 400 पार'- नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 40 सीटें हम लोग जीतेंगे. वहीं, देश भर में 400 से पार सीटें जीतेंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. वोटरों को आगाह करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आए. हमने पूरा काम किया है और आगे भी काम करते रहेंगे. अब हम कहीं जाने वाले नहीं हैं.

"केंद्र और राज्य दोनों मिलकर विकास का काम कर रहे हैं. 2005 से गया लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी के साथ हैं. हम दोनों ने काफी काम किया है. कुछ समय के लिए अलग हो गए थे. अब सब कुछ सही है और हम लोग एक साथ एनडीए में रहेंगे और विकास का काम करेंगे. देश और राज्य का विकास तेजी से होगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'नीतीश नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता'- मांझी: वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे लिए भी बहुत कुछ किया है. यदि वह नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठता.

"मुख्यमंत्री मुझे आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. वोटरों से अपील किया कि मेरे चुनाव चिन्ह कड़ाही छाप पर वोट दें."- जीतन राम मांझी, एनडीए उम्मीदवार, गया

गया में पहले चरण में मतदान: इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व सीएम व गया लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी, वर्तमान सांसद विजय मांझी, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक ज्योति मांझी, समेत अन्य लोग मौजूद थे. गया लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इंडिया गठबंधन से इस सीट पर कुमार सर्वजीत को उतारा गया है.

जब नीतीश और मांझी के बीच ठनी: महागठबंधन सरकार में जब नीतीश थे तब बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच जमकर बहस हुई थी. नीतीश कुमार ने गुस्से में काफी कुछ मांझी को सुनाया था. जिसके बाद मांझी दुखी होकर नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे. दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मांझी ने सीएम के इस्तीफे तक की मांग कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-

Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

गया में चुनावी सभा

गया: बिहार के गया में जीतन राम मांझी के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गया के बाराचट्टी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन के खिलाफ जमकर बोला. वहीं, राजद को मुख्य निशाने पर रखा. साथ ही मंच से जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगे.

'बिहार में 40, देश में 400 पार'- नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 40 सीटें हम लोग जीतेंगे. वहीं, देश भर में 400 से पार सीटें जीतेंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. वोटरों को आगाह करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आए. हमने पूरा काम किया है और आगे भी काम करते रहेंगे. अब हम कहीं जाने वाले नहीं हैं.

"केंद्र और राज्य दोनों मिलकर विकास का काम कर रहे हैं. 2005 से गया लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी के साथ हैं. हम दोनों ने काफी काम किया है. कुछ समय के लिए अलग हो गए थे. अब सब कुछ सही है और हम लोग एक साथ एनडीए में रहेंगे और विकास का काम करेंगे. देश और राज्य का विकास तेजी से होगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'नीतीश नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता'- मांझी: वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे लिए भी बहुत कुछ किया है. यदि वह नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठता.

"मुख्यमंत्री मुझे आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. वोटरों से अपील किया कि मेरे चुनाव चिन्ह कड़ाही छाप पर वोट दें."- जीतन राम मांझी, एनडीए उम्मीदवार, गया

गया में पहले चरण में मतदान: इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व सीएम व गया लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी, वर्तमान सांसद विजय मांझी, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक ज्योति मांझी, समेत अन्य लोग मौजूद थे. गया लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इंडिया गठबंधन से इस सीट पर कुमार सर्वजीत को उतारा गया है.

जब नीतीश और मांझी के बीच ठनी: महागठबंधन सरकार में जब नीतीश थे तब बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच जमकर बहस हुई थी. नीतीश कुमार ने गुस्से में काफी कुछ मांझी को सुनाया था. जिसके बाद मांझी दुखी होकर नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे. दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मांझी ने सीएम के इस्तीफे तक की मांग कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-

Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

Last Updated : Apr 13, 2024, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.