जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ का खुलासा किया है. इस मामले को लेकर एनआईए ने आज बुधवार को जयपुर की एनआईए मामलों की विशेष अदालत में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है. अब तक गिरफ्तार आठ आरोपियों के अलावा इस चार्जशीट में कुख्यात घोषित आतंकी गोल्डी बराड़ उर्फ सतविंदर सिंह और गैंगस्टर रोहित गोदारा उर्फ रेवतराम स्वामी के साथ ही महेंद्र कुमार और वीरेंद्र चारण का भी नाम हैं. यह चारों आरोपी अभी एनआईए की पकड़ से दूर हैं. गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा विदेश से गैंग चला रहे हैं. ये दोनों कुख्यात लॉरेन्स विश्नोई गैंग से जुड़े हैं.
दरअसल, एनआईए की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस बयान में बताया गया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में 12 आरोपियों के खिलाफ आज चार्जशीट पेश की गई है. कुख्यात घोषित आतंकी गोल्डी बराड़ उर्फ सतविंदर सिंह का गैंगस्टर रोहित गोदारा, महेंद्र कुमार और वीरेंद्र चारण के साथ गठजोड़ होने की पुष्टि भी एनआईए की जांच रिपोर्ट में हुई है.
घर में घुसकर दिया गया वारदात को अंजाम : बता दें कि 5 दिसंबर 2023 को राजधानी जयपुर के श्याम नगर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. गोगामेड़ी के घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटनाक्रम में नवीन शूटर्स के साथ आए नवीन शेखावत और अजीत सिंह की भी गोलीबारी में मौत हो गई थी. जबकि गोगामेड़ी का गनमैन नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA की कार्रवाई : राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार जब्त
रोहित गोदारा है हत्याकांड का मास्टरमाइंड : एनआईए की जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा उर्फ रेवतराम स्वामी ने इस हत्याकांड की साजिश रची. वहीं, वारदात का मास्टरमाइंड है. वीरेंद्र चारण, सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ और अन्य बदमाश भी इस साजिश में शामिल थे. गोगामेड़ी की हत्या के बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद उन्होंने इस वारदात का हवाला देकर रंगदारी के लिए अन्य लोगों को भी धमकाया था.
रोहित और नितिन को दिए गए हथियार : 5 दिसंबर 2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर हमले के लिए रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को पिस्टल, गोलियां और मैगजीन मुहैया करवाई गई थी. वारदात के बाद गोगामेड़ी के घर से फरार होते समय दोनों शूटर्स एक कार और स्कूटी सवार पर भी गोलियां बरसाई थी. इसके बाद वे स्कूटी लेकर वहां से भागे थे. वारदात से पहले महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी पूजा सैनी ने नितिन फौजी को पनाह दी थी. पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि महेंद्र फरार है.
तीन राज्यों से है बदमाशों का संबंध : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एनआईए ने 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है. उनमें से आठ गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि चार आरोपी फरार हैं. उनके विदेश में होने की जानकारी है. इस वारदात में चिह्नित किए गए बदमाश राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं. जिनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं और आर्म्स एक्ट की धाराओं के साथ ही UAPA के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है.