ETV Bharat / state

नवादा पुलिस ने इनामी अपराधी नीतीश को किया गिरफ्तार, टॉप 10 लिस्ट में था शामिल

Criminal Arrested In Nawada: नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इनामी अपराधी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. नीतीश जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Criminal Arrested In Nawada
नवादा पुलिस ने इनामी अपराधी नीतीश को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 5:02 PM IST

नवादा: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नवादा पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे इनामी अपराधी नीती को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.

नीतीश को गिरफ्तार किया: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को मिली इस सफलता के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है.

सोना का चैन और पैसे लूटे: गिरफ्तारी के संबंध में मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि जिले के नारदीगंज थाना अंतर्गत जाफर पुल के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर दो व्यक्तियों से सोना का चैन, लॉकेट, तीन मोबाइल और 16 हजार रुपये लूटे गए थे.

न्यायिक हिरासत में भेजा: उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने नारदीगंज थाने में कांड संख्या 139/23 दर्ज किया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पिछले साल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें अजीत पासवान और विशाल कुमार के पास से लूटे गए दो मोबाइल, 4 हजार रुपए बरामद किए गए थे.

कई मामलों में था फरार: उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों के स्वीकार बयान के आधार पर अपराधी नीतीश कुमार उर्फ भोला केवट को भी अभियूत बनाया गया था. वह कई मामलों में फरार चल रहा था. ऐसे में नारदीगंज थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड में भेज दिया है.

बाढ़ थाने में भी केस दर्ज: बताया जा रहा कि प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्त श्याम केवट और कामदेव केवट को गिरफ्तार करने आई पुलिस ने लूटकांड मामले में फरार अभियुक्त नीतीश कुमार को खरात मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया. नीतीश पर पटना के बाढ़ थाने में भी केस दर्ज है. वह 9 महीनों से फरार चल रहा था.

"पुलिस ने इनामी अपराधी नीतीश को खरात मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है. वह जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. साथ ही कई महीनों से फरार चल रहा था." - कल्याण आनंद, मुख्यालय डीएसपी, नवादा

इसे भी पढ़े- नवादा में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, लूट कांड मामले में चल रहे थे फरार

नवादा: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नवादा पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे इनामी अपराधी नीती को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.

नीतीश को गिरफ्तार किया: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को मिली इस सफलता के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है.

सोना का चैन और पैसे लूटे: गिरफ्तारी के संबंध में मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि जिले के नारदीगंज थाना अंतर्गत जाफर पुल के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर दो व्यक्तियों से सोना का चैन, लॉकेट, तीन मोबाइल और 16 हजार रुपये लूटे गए थे.

न्यायिक हिरासत में भेजा: उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने नारदीगंज थाने में कांड संख्या 139/23 दर्ज किया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पिछले साल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें अजीत पासवान और विशाल कुमार के पास से लूटे गए दो मोबाइल, 4 हजार रुपए बरामद किए गए थे.

कई मामलों में था फरार: उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों के स्वीकार बयान के आधार पर अपराधी नीतीश कुमार उर्फ भोला केवट को भी अभियूत बनाया गया था. वह कई मामलों में फरार चल रहा था. ऐसे में नारदीगंज थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड में भेज दिया है.

बाढ़ थाने में भी केस दर्ज: बताया जा रहा कि प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्त श्याम केवट और कामदेव केवट को गिरफ्तार करने आई पुलिस ने लूटकांड मामले में फरार अभियुक्त नीतीश कुमार को खरात मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया. नीतीश पर पटना के बाढ़ थाने में भी केस दर्ज है. वह 9 महीनों से फरार चल रहा था.

"पुलिस ने इनामी अपराधी नीतीश को खरात मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है. वह जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. साथ ही कई महीनों से फरार चल रहा था." - कल्याण आनंद, मुख्यालय डीएसपी, नवादा

इसे भी पढ़े- नवादा में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, लूट कांड मामले में चल रहे थे फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.