ETV Bharat / state

सांप ने काटा तो पकड़कर डिब्बे में कर दिया बंद, युवक की हिम्मत देखकर हैरान रह गये डॉक्टर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 5:45 PM IST

Nawada young man caught the snake: सांप को देखते ही अधिकतर लोगों के पसीने छूटने लगते हैं और अगर काट दे तो कहना ही क्या? लेकिन नवादा के एक युवक की हिम्मत देखिये कि जिस सांप ने उसे काटा था, उसे ही पकड़ लिया, डिब्बे में बंद किया और सदर अस्पताल पहुंच गया अपना इलाज कराने. फिर क्या हुआ, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर,

सांप ने काटा तो युवक ने पकड़कर डिब्बे में बंद किया
सांप ने काटा तो युवक ने पकड़कर डिब्बे में बंद किया

नवादा: सदर अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक जहरीले सांप को डिब्बे में बंद कर अपना इलाज कराने पहुंच गया. युवक सीधे डॉक्टर के पास गया, उसकी टेबल पर सांप वाला डिब्बा रखा और बोला इसी सांप ने मुझे काटा है. युवक की ऐसी हिम्मत देखकर अस्पताल के डॉक्टर और वहां मौजूद लोग दांतों तले अंगुली दबाने लगे. युवक ने ऐसा इसलिए किया ताकि डॉक्टर को पता चल सके कि उसे किस सांप ने काटा है.

राजमिस्त्री का काम करता है युवकः ये घटना नेमदारगंज थाना इलाके के पिथौरी गांव की है. जिस युवक को सांप ने काटा है, उस युवक का नाम आशिक अंसारी, पिता मोहम्मद अंसारी है. आशिक अंसारी राजमिस्त्री का काम करता है. बताया जाता है कि जब वो एक मकान का प्लास्टर कर रहा था तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद भी आशिक नहीं घबराया और सांप को पकड़कर परिजनों के साथ अस्पताल इलाज कराने पहुंच गया.

खतरे से बाहर है आशिकः फिलहाल सदर अस्पताल में आशिक का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसे एंटीडोट दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि युवक अब पूरी तरह ठीक है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. सांप काटने के बाद भी हौसला बनाए रखने और सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंच जाने की घटना की चर्चा नवादा की हर जुबान पर है.

दहशत में हो जाती है मौतः बता दें कि भारत में सांप की करीब 270 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें करीब 4 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं जिनके काटने से जान जाने का खतरा रहता है. सच तो ये है कि कई बार सांप के जहर से नहीं बल्कि सिर्फ दहशत से ही मौत हो जाती है. ऐसे में सांप काटे तो घबराए नहीं और तुरंत अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं.

ये भी पढ़ेंःOMG! मासूम ने सांप को आग में पकाकर खाया, देख परिवार वालों के उड़े होश

नवादा: सदर अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक जहरीले सांप को डिब्बे में बंद कर अपना इलाज कराने पहुंच गया. युवक सीधे डॉक्टर के पास गया, उसकी टेबल पर सांप वाला डिब्बा रखा और बोला इसी सांप ने मुझे काटा है. युवक की ऐसी हिम्मत देखकर अस्पताल के डॉक्टर और वहां मौजूद लोग दांतों तले अंगुली दबाने लगे. युवक ने ऐसा इसलिए किया ताकि डॉक्टर को पता चल सके कि उसे किस सांप ने काटा है.

राजमिस्त्री का काम करता है युवकः ये घटना नेमदारगंज थाना इलाके के पिथौरी गांव की है. जिस युवक को सांप ने काटा है, उस युवक का नाम आशिक अंसारी, पिता मोहम्मद अंसारी है. आशिक अंसारी राजमिस्त्री का काम करता है. बताया जाता है कि जब वो एक मकान का प्लास्टर कर रहा था तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद भी आशिक नहीं घबराया और सांप को पकड़कर परिजनों के साथ अस्पताल इलाज कराने पहुंच गया.

खतरे से बाहर है आशिकः फिलहाल सदर अस्पताल में आशिक का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसे एंटीडोट दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि युवक अब पूरी तरह ठीक है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. सांप काटने के बाद भी हौसला बनाए रखने और सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंच जाने की घटना की चर्चा नवादा की हर जुबान पर है.

दहशत में हो जाती है मौतः बता दें कि भारत में सांप की करीब 270 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें करीब 4 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं जिनके काटने से जान जाने का खतरा रहता है. सच तो ये है कि कई बार सांप के जहर से नहीं बल्कि सिर्फ दहशत से ही मौत हो जाती है. ऐसे में सांप काटे तो घबराए नहीं और तुरंत अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं.

ये भी पढ़ेंःOMG! मासूम ने सांप को आग में पकाकर खाया, देख परिवार वालों के उड़े होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.