ETV Bharat / state

चमनपुरा गांव में सचिन पायलट ने गुजारी रात, बाजरे की रोटी और मालपुआ भी खाया - SACHIN PILOT IN TONK

बुधवार को सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चमनपुरा गांव में रात गुजारी. यहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और खाना खाया.

चमनपुरा गांव में सचिन पायलट
चमनपुरा गांव में सचिन पायलट (ETV Bharat Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 12:55 PM IST

टोंक : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ओर टोंक से विधायक सचिन पायलट ने बुधवार की रात अपनी विधानसभा टोंक के चमनपुरा गांव में रतन बैरवा के घर गुजारी. इस दौरान पायलट ने रात्रि को जनता के बीच बैठकर चौपाल लगाई और जनता से संवाद किया. सुबह जब पायलट उठे तो चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत हुई और पोहे का नाश्ता पायलट ने लिया. इससे पहले रात को खाने में पायलट ने मिट्टी के चूल्हे पर बनी बाजरे की रोटी और टपोरे के साथ हरी सब्जी और मालपुओं की मिठास चखी.

मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि गांव के लोगों ने हमारे लिए अपने मकान के दरवाजे खोले, हमारा स्वागत सत्कार किया. हमें स्वादिष्ट खाना खिलाया और क्या चाहिए? इन्हीं के लिए हम काम करते हैं. इनके दुख-दर्द में शामिल होना चाहते हैं. आजकल लोग सोशल मीडिया और रील बनाने में ज्यादा फोकस रखते हैं. ग्रामीण अंचल और लोगों से अगर हम ज्यादा ताल्लुक रखेंगे और सच्चे भाव से अगर समय बिताते हैं तो जुड़ाव बनता है. सियासत में वोट ले लेना या अखबार मीडिया में फोटो छपवा लेना एक अलग बात है, उससे हटकर दुख दर्द बांटने का जो संबंध है, वह बहुत अलग है.

चमनपुरा गांव में सचिन पायलट ने गुजारी रात (ETV Bharat Tonk)

पढे़ं. सचिन पायलट का बीजेपी पर जुबानी हमला, कहा- वर्तमान सरकार से हुआ जनता का मोहभंग

ऐसा नेता नहीं देखा, हम बहुत खुश हैं : चमनपुरा ढाणी में जिस मकान में सचिन पायलट ने रात्रि विश्राम किया उसके मकान मालिक रतन बैरवा ने कहा कि ऐसा नेता हमने पहले नहीं देखा. सचिन पायलट रात को और सुबह जनता के बीच बैठे और जनता से बात की. हमारी समस्याओं को सुना, हम बहुत खुश हैं.

टोंक : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ओर टोंक से विधायक सचिन पायलट ने बुधवार की रात अपनी विधानसभा टोंक के चमनपुरा गांव में रतन बैरवा के घर गुजारी. इस दौरान पायलट ने रात्रि को जनता के बीच बैठकर चौपाल लगाई और जनता से संवाद किया. सुबह जब पायलट उठे तो चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत हुई और पोहे का नाश्ता पायलट ने लिया. इससे पहले रात को खाने में पायलट ने मिट्टी के चूल्हे पर बनी बाजरे की रोटी और टपोरे के साथ हरी सब्जी और मालपुओं की मिठास चखी.

मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि गांव के लोगों ने हमारे लिए अपने मकान के दरवाजे खोले, हमारा स्वागत सत्कार किया. हमें स्वादिष्ट खाना खिलाया और क्या चाहिए? इन्हीं के लिए हम काम करते हैं. इनके दुख-दर्द में शामिल होना चाहते हैं. आजकल लोग सोशल मीडिया और रील बनाने में ज्यादा फोकस रखते हैं. ग्रामीण अंचल और लोगों से अगर हम ज्यादा ताल्लुक रखेंगे और सच्चे भाव से अगर समय बिताते हैं तो जुड़ाव बनता है. सियासत में वोट ले लेना या अखबार मीडिया में फोटो छपवा लेना एक अलग बात है, उससे हटकर दुख दर्द बांटने का जो संबंध है, वह बहुत अलग है.

चमनपुरा गांव में सचिन पायलट ने गुजारी रात (ETV Bharat Tonk)

पढे़ं. सचिन पायलट का बीजेपी पर जुबानी हमला, कहा- वर्तमान सरकार से हुआ जनता का मोहभंग

ऐसा नेता नहीं देखा, हम बहुत खुश हैं : चमनपुरा ढाणी में जिस मकान में सचिन पायलट ने रात्रि विश्राम किया उसके मकान मालिक रतन बैरवा ने कहा कि ऐसा नेता हमने पहले नहीं देखा. सचिन पायलट रात को और सुबह जनता के बीच बैठे और जनता से बात की. हमारी समस्याओं को सुना, हम बहुत खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.