पटना: बख्तियारपुर के सलिमपुर थाना क्षेत्र स्थित कसवा गांव के रहनेवाले 25 वर्षीय युवक रोशन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. युवक का शव धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर बाजार क्षेत्र में खेत में फेंक दिया गया था. पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने शव की पहचान करायी. तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
क्यों की गयी थी हत्याः पुलिस के अनुसार यह हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. रोशन को एक अपराधी की बहन से प्रेम हो गया था. लड़की के परिजनों को यह नागावर गुजरा. एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बुधवार को धनरूआ थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में कुल पांच अपराधी शामिल थे.
"रोशन नामक युवक का पास के गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक लड़की के घरवालों को हो गयी थी. 7 दिसंबर को रोशन को खुसरुपुर थाना क्षेत्र से अगवा कर गोलीमार उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को धनरुआ के वीर बाजार स्थित एक खेत में लाकर फेंक दिया."- कन्हैया कुमार, डीएसपी-2
दो अपराधियों को किया गिरफ्तारः डीएसपी ने बताया कि धनरुआ पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्थानीय मुखबिर को लगाया गया है. जल्दी ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि खेत में युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी थी.
इसे भी पढ़ेंः 'हेलो.. तुम्हारी बहन की मौत हो गई है', दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया!
इसे भी पढ़ेंः डुगडुगी बजाकर दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी