ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस चलाएगी बेटी बचाओ अभियान, बालाघाट से क्यों करेगी शुरूआत

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बेटी बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है. महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाया है.

MP Mahila Congress
महिला कांग्रेस चलाएगी बेटी बचाओ अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्त और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव साधना भारती और महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नूरी खान ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार को जमकर घेरा और आरोप लगाया कि प्रदेश में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे. पिछले पौने तीन सालों में प्रदेश की 28 हजार 857 महिलाएं गायब हुई हैं. इसके बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी.

महिला अपराधों में कार्रवाई नहीं

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने आरोप लगाया कि "प्रदेश में दलित महिलाओं के साथ लगातार दुराचार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ऐसे मामलों में सरकार कार्रवाई नहीं कर रही. ताजा मामला प्रदेश के बालाघाट जिले का है. इसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष पर दलित शिक्षिका के दैहिक शोषण के आरोप लगे. पीड़िता ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया." महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर बालाघाट बंद कराएगी और बीजेपी नेताओं से बेटियां बचाओ जन जागरण अभियान पूरे बालाघाट संसदीय क्षेत्र में चलाया जाएगा.

कांग्रेस से जुड़ी 20 हजार महिलाएं

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान ने कहा कि "15 सितंबर से देश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और देशभर में 3 लाख महिलाएं कांग्रेस से जुड़ी हैं. मध्य प्रदेश में अब तक करीब 20 हजार महिलाएं कांग्रेस की सदस्यता ले चुकी हैं. कांग्रेस की कोशिश महिलाओं को सामाजिक आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है."

नाराज नूरी खान को कांग्रेस ने मनाया, मध्य प्रदेश में दे दी पार्टी की अहम जिम्मेदारी

रामनिवास रावत की हार के बाद निर्मला सप्रे की उड़ी नींद! 'चुनाव हुआ तो जीतेगी कांग्रेस'

नूरी खान ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हर रोज औसतन 28 महिलाएं और 3 बच्चियां गायब हो रही हैं. महिला अपराध का ग्राफ बेहद चिंताजनक हैं. 7 माह में प्रदेश में 2319 बलात्कार और 150 से ज्यादा सामूहिक बलात्कार के मामले सामने आए हैं. जबकि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे. यदि सरकार ने कोई बेहतर कदम नहीं उठाया तो प्रदेश भर में बेटी बचाओ जनजागृति अभियान चलाया जाएगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्त और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव साधना भारती और महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नूरी खान ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार को जमकर घेरा और आरोप लगाया कि प्रदेश में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे. पिछले पौने तीन सालों में प्रदेश की 28 हजार 857 महिलाएं गायब हुई हैं. इसके बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी.

महिला अपराधों में कार्रवाई नहीं

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने आरोप लगाया कि "प्रदेश में दलित महिलाओं के साथ लगातार दुराचार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ऐसे मामलों में सरकार कार्रवाई नहीं कर रही. ताजा मामला प्रदेश के बालाघाट जिले का है. इसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष पर दलित शिक्षिका के दैहिक शोषण के आरोप लगे. पीड़िता ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया." महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर बालाघाट बंद कराएगी और बीजेपी नेताओं से बेटियां बचाओ जन जागरण अभियान पूरे बालाघाट संसदीय क्षेत्र में चलाया जाएगा.

कांग्रेस से जुड़ी 20 हजार महिलाएं

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान ने कहा कि "15 सितंबर से देश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और देशभर में 3 लाख महिलाएं कांग्रेस से जुड़ी हैं. मध्य प्रदेश में अब तक करीब 20 हजार महिलाएं कांग्रेस की सदस्यता ले चुकी हैं. कांग्रेस की कोशिश महिलाओं को सामाजिक आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है."

नाराज नूरी खान को कांग्रेस ने मनाया, मध्य प्रदेश में दे दी पार्टी की अहम जिम्मेदारी

रामनिवास रावत की हार के बाद निर्मला सप्रे की उड़ी नींद! 'चुनाव हुआ तो जीतेगी कांग्रेस'

नूरी खान ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हर रोज औसतन 28 महिलाएं और 3 बच्चियां गायब हो रही हैं. महिला अपराध का ग्राफ बेहद चिंताजनक हैं. 7 माह में प्रदेश में 2319 बलात्कार और 150 से ज्यादा सामूहिक बलात्कार के मामले सामने आए हैं. जबकि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे. यदि सरकार ने कोई बेहतर कदम नहीं उठाया तो प्रदेश भर में बेटी बचाओ जनजागृति अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.