मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी पुलिस का हैरतअंगेज कारनामा से विभाग में हड़कंप मच गया है. लूट की घटना एक, घटनास्थल एक, लूट की राशि एक, आवेदक एक लेकिन दो अलग-अलग एफआईआर से पुलिस हैरान है. हैरानी की बात है कि दोनों एफआईआर एक ही थाने में दर्ज हुई है. पुलिस के कारनामे का आलम ये कि पीड़ित को ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीएमसपी ने जांच की बात कहीः मामला सामने आने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. दरअसल, यह मामला हरसिद्धि थाना से जुड़ा हुआ है. आवेदक अप्पू कुमार को पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्पंदना स्फूर्ति बैंक में हुए आठ लाख रुपए लूट कांड में 4 अगस्त को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ, क्योंकि अप्पू कुमार ही आवेदक है और उसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
"हरसिद्धि थाना में एक ही कांड में दो एफआईआर दर्ज होने का मामला संज्ञान में आया है. दोनों एफआईआर भिन्न-भिन्न थानाध्यक्ष ने अलग-अलग तिथि में दर्ज की है. आवेदन में एक ही वादी स्पंदना स्फूर्ति बैंक के फिल्ड ऑफिसर अप्पू कुमार हैं. दोनों आवेदन भिन्न भिन्न तरीके से दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. थानास्तर पर कोई त्रुटि पाई जाती है दोषी पर कार्रवाई जरूर की जाएगी." - रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज
दो महीने में दो केस दर्जः जानकारी के मुताबिक अप्पू कुमार स्पंदना स्फूर्ति फाइनांस कम्पनी का फील्ड ऑफिसर है. जिसके आवेदन पर पुलिस ने 2 महीने में दो एफआईआर दर्ज की है. पहली प्राथमिकी 29 अप्रैल 2024 को कांड संख्या 232/24 और दूसरी एफआईआर 30 जून 2024 को कांड संख्या 371/24 दर्ज की गयी.
पहले केस में बैग गायबः थानाध्यक्ष ने पहली एफआईआर में सब-इंस्पेक्टर विभा भारती को जांच अधिकारी बनाया तो दूसरी में आईओ उगन पासवान को बना दिया. 29 अप्रैल को एफआईआर में घटनास्थल घिउवाढ़ार और समय 4 बजे बताया गया है. अप्पू ने यह आवेदन 6 अप्रैल को दिया था. आवेदन में कहा गया है कि भूतहा सिसवा घिउवाढ़ार से कलेक्शन का 2 लाख 38 हजार दस रुपए बैग में रखकर लौट रहा था. बैग को गाड़ी में टांगकर पेशाब करने गया. लौटा तो बैग गायब था.
दूसरे में बैग लूटने की शिकायतः वहीं, 30 जून को अप्पू ने फिर एक एफआईआर दर्ज करायी. इस एफआईआर में घटनास्थल घिउवाढ़ार और समय 4 बजकर 15 मिनट बताया गया है. दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि भूतहा सिसवा घिउवाढ़ार से 2 लाख 38 हजार 10 रुपये बैग में रखकर लौट रहा था. उसी दौरान घिउवाढ़ार के पास अपाची बाइक से आए दो चोर बैग झपटकर फरार हो गए. दोनों आवेदन को लेकर डीएसपी ने जांच की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः
- तिहाड़ जेल से राहुल मुखिया को मोतिहारी लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, 307 के केस में हुई पेशी - Motihari Crime News
- मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार - Motihari criminal arrested
- सुनो..सुनो..सुनो..बैंड बाजा के साथ हत्याकांड के आरोपी के घर पहुंची पुलिस, जानें फिर क्या हुआ? - Motihari Murder Case
- SI की वर्दी फाड़ डाली, मोतिहारी में झगड़ा छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला - Motihari SI uniform torn