मुरैना में तबेले में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ी जलकर खाक - Morena huge fire in stable - MORENA HUGE FIRE IN STABLE
मुरैना जिले के सलमपुर गांव में तबेले में आग लगने की वजह से लाखों का सामान जलकर खाक हो गयी. हालांकि कोई पशुहानि या जनहानि नही हुई है. सुचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 14, 2024, 3:34 PM IST
मुरैना। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सलमपुर गांव में तबेले में अचानक भीषण आग लग गई. आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. तड़के लगी आग में दर्जनों तबेले जलकर खाक हो गए हैं. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि किसी के तरह की जनहानि नहीं हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि 'गांव में पानी नहीं होने कि वजह से आग को बुझाने में इतना समय लग गया.'
जानवरों के चिल्लाने पर उठे ग्रामीण
शनिवार तड़के सुबह चार बजे सलमपुर गांव में एक तबेले में आग लग गई. जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की आंख खुली तब तक आग फैल चुकी थी. एक दर्जन से अधिक तबेलों को आग ने अपनी जद में ले लिया था. ग्रामीणों ने पहले अपने पशुओं को दौड़ाकर बाहर निकाला फिर फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. हालांकि तब तक आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी. सूचना मिलने पर मुरैना और सलबगढ़ की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के एक-डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
लाखों का सामान जलकर राख
आगजनी की खबर मिलते ही मौके पर पटवारी व तहसीलदार भी पहुंच गए. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर हुए नुकसान का आंशिक मुल्यांकन किया. राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार "आग पशुओं के तबेलों में लगी थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. फिर भी करीब 14-15 किसानों का टपरियो में भरा लाखों रुपये का भूसा और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है. एसडीएम बीरेंद्र कटारे का कहना है कि "आज सुबह सलमपुर गांव में मवेशियों के तबेलों में आग लग गई. इस आगजनी में कोई पशुहानि या जनहानि नहीं हुई है. हालांकि किसानों का भूसा जलकर राख हो गया है. तहसीलदार व पटवारी मौके पर भेजे गए है. नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी. सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी".
ये भी पढ़े: चंबल में डकैतों का आतंक, डकैत पप्पू लोहिया ने प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए देवास में झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, सामान स्वाहा |
गांव में पानी नहीं होने से लगा समय
घटना में तबेले के पास में रहने वाली एक महिला लता का पूरा घर जलकर राख हो गया. उनका कहना है कि घर में रखा सारा सामान जल गया. उन्होंने मजदूरी करके यह घर बनाया था. अब वो कहां और कैसे रहेंगी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी का स्त्रोत कहीं नहीं है, इसलिए आग बुझाने में इतनी परेशानी हुई, दमकल गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा. अगर कहीं पानी का साधन होता तो गांव वाले ही आग बुझा सकते थे. उन्होंने यह भी बताया कि यहां पीने के पानी की भी समस्या है.