ETV Bharat / state

"फैक्ट्री चलानी है तो रंगदारी देनी पड़ेगी" मुरैना में तेल मालिक से मांगा टेरर टैक्स, बंदूक से हवाई फायरिंग - Morena Criminals Firing - MORENA CRIMINALS FIRING

मुरैना में बदमाश बेलगाम हैं. अब गुंडों ने नगर निगम के पूर्व सभापति व तेल व्यापारी की फैक्ट्री में घुसकर टैरर टैक्स की मांग की. इसके बाद धमकाने के लिए बंदूक से हवाई फायरिंग की.

Morena Criminals Firing
मुरैना में तेल मालिक से मांगा टेरर टैक्स (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 3:59 PM IST

मुरैना। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों ने शुक्रवार शाम मुरैना नगर निगम के पूर्व सभापति एवं तेल मिल मालिक अनिल गोयल उर्फ अल्ली की तेल फैक्ट्री पर धावा बोला. प्रॉपटी डीलर एवं भाजपा महामंत्री के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर टेरर टैक्स की मांग की. इसके बाद फैक्ट्री पर मौजूद लोगों को धमकी भी दी. इसके बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई.

मुरैना एएसपी डॉ अरविंद ठाकुर (ETV BHARAT)

बदमाशों ने दी फैक्ट्री बंद करने की धमकी

मुरैना के जीवाजीगंज इलाके में रहने वाले नगर निगम के पूर्व सभापति और भाजपा के सीनियर नेता अनिल गोयल उर्फ अल्ली सैयद नहर के पास लशकरीपुरा में तेल मिल की फैक्ट्री है. जहां प्रॉपटी डीलर एवं भाजपा महामंत्री का भतीजा चंद्रपाल सिंह सिकरवार निवासी खिड़ौरा हाल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना अपने साथियों के साथ पहुंचा. उसने टैरर टैक्स की मांग की और धमकी भरे लहजे में कहा "अगर फैक्ट्री चलानी हैं तो हमको पैसा देना होगा, नहीं तो फैक्ट्री नहीं चलने दूंगा."

Morena Criminals Firing
मिल मालिक को धमकाते बदमाश (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

लूट का डरावना खेल! यात्री बनकर बस में चढ़े बदमाश, फायरिंग कर यात्रियों के गहने और कैश लूटे

"लेपा केसौ कांड कर देंगो, मो पै कछु ना ने", मुरैना में कचरा फेंकने के विवाद में चली गोलियां, युवक घायल

फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद
Morena Criminals Firing
मिल के बाहर बदमाशं ने की फायरिंग (ETV BHARAT)

बदमाशों ने मिल मालिक के छोटे भाई प्रकाश से अनिल को गाली दी. चंद्रपाल पर आरोप है उसने प्रकाश से कहा "वह अनिल को बुलाए अन्यथा तुझे व तेरे भाई को खत्म कर दूंगा." चंद्रपाल ने दुनाली बोर बंदूक निकालकर प्रकाश व मिल स्टाफ केशव गुर्जर, शिवम यादव के सामने हवाई फायर किया. इस दौरान धमकाया "तुम्हारी सारी जमीनों पर कब्जा कर लूंगा." फायरिंग की पूरी घटना फैक्ट्री पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इसमे आरोपी फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. वहीं, एएसपी डॉ अरविंद ठाकुर का कहना है "तेल मालिक का पहले से उससे परिचय है और वो प्रॉपटी का काम करता है. किसी बात को लेकर फैक्ट्री पर धमकी दी और फायरिंग की."

मुरैना। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों ने शुक्रवार शाम मुरैना नगर निगम के पूर्व सभापति एवं तेल मिल मालिक अनिल गोयल उर्फ अल्ली की तेल फैक्ट्री पर धावा बोला. प्रॉपटी डीलर एवं भाजपा महामंत्री के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर टेरर टैक्स की मांग की. इसके बाद फैक्ट्री पर मौजूद लोगों को धमकी भी दी. इसके बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई.

मुरैना एएसपी डॉ अरविंद ठाकुर (ETV BHARAT)

बदमाशों ने दी फैक्ट्री बंद करने की धमकी

मुरैना के जीवाजीगंज इलाके में रहने वाले नगर निगम के पूर्व सभापति और भाजपा के सीनियर नेता अनिल गोयल उर्फ अल्ली सैयद नहर के पास लशकरीपुरा में तेल मिल की फैक्ट्री है. जहां प्रॉपटी डीलर एवं भाजपा महामंत्री का भतीजा चंद्रपाल सिंह सिकरवार निवासी खिड़ौरा हाल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना अपने साथियों के साथ पहुंचा. उसने टैरर टैक्स की मांग की और धमकी भरे लहजे में कहा "अगर फैक्ट्री चलानी हैं तो हमको पैसा देना होगा, नहीं तो फैक्ट्री नहीं चलने दूंगा."

Morena Criminals Firing
मिल मालिक को धमकाते बदमाश (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

लूट का डरावना खेल! यात्री बनकर बस में चढ़े बदमाश, फायरिंग कर यात्रियों के गहने और कैश लूटे

"लेपा केसौ कांड कर देंगो, मो पै कछु ना ने", मुरैना में कचरा फेंकने के विवाद में चली गोलियां, युवक घायल

फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद
Morena Criminals Firing
मिल के बाहर बदमाशं ने की फायरिंग (ETV BHARAT)

बदमाशों ने मिल मालिक के छोटे भाई प्रकाश से अनिल को गाली दी. चंद्रपाल पर आरोप है उसने प्रकाश से कहा "वह अनिल को बुलाए अन्यथा तुझे व तेरे भाई को खत्म कर दूंगा." चंद्रपाल ने दुनाली बोर बंदूक निकालकर प्रकाश व मिल स्टाफ केशव गुर्जर, शिवम यादव के सामने हवाई फायर किया. इस दौरान धमकाया "तुम्हारी सारी जमीनों पर कब्जा कर लूंगा." फायरिंग की पूरी घटना फैक्ट्री पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इसमे आरोपी फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. वहीं, एएसपी डॉ अरविंद ठाकुर का कहना है "तेल मालिक का पहले से उससे परिचय है और वो प्रॉपटी का काम करता है. किसी बात को लेकर फैक्ट्री पर धमकी दी और फायरिंग की."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.