ETV Bharat / state

खडेला में निवेश के नाम पर 12.50 लाख की ठगी, मामला दर्ज - पुलिस में दर्ज कराया मामला

खडेला में विभिन्न कंपनियों में निवेश के नाम पर रुपए डबल करने का झांसा देकर 12.50 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है.

थाने में केस दर्ज
थाने में केस दर्ज (फोटो ईटीवी भारत सीकर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 9:04 AM IST

सीकर. जिले के खडेला क्षेत्र में एक युवक से कंपनियों में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर 12.50 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक नरेंद्र कुमार सैनी ने खंडेला थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. थानाधिकारी मांगीलाल ने जानकारी दी कि आरोपियों ने युवक से विष्णु ऑनलाइन कंपनी के नाम पर डिजिटल करेंसी में निवेश करने का झांसा दिया, जिसके बाद युवक की मेहनत की जमा पूंजी और उधार की गई रकम मिलाकर कुल 12.50 लाख रुपये हड़प लिए गए.

घटना का विवरण : नरेंद्र कुमार सैनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओमप्रकाश सैनी, विकास सैनी और भरत सैनी से उनकी अच्छी जान-पहचान थी. इन तीनों ने उसे बताया कि विष्णु ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से कुछ ही समय में पैसे दोगुने किए जा सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि ये कंपनियां डिजिटल करेंसी में निवेश कर पैसे दोगुना करती हैं. इस पर विश्वास करके नरेंद्र ने 27 फरवरी को 10 लाख रुपये नगद और एक लाख रुपये सांवलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिए. इसके बाद आरोपियों ने कहा कि आईडी जेनरेट होने के बाद उसे मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा.

पढ़ें: साइबर ठगों से सावधान ! आप भी न करें ये गलती...इन कदमों से दें मात

हालांकि, जब आईडी जेनरेट नहीं हुई, तो आरोपी ने नरेंद्र से और ढाई लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए. फिर आरोपियों ने उसे भरोसा दिलाया कि हर 12 घंटे में उसे मुनाफा मिलेगा, लेकिन आईडी का मामला लंबा खिंचता गया. अंत में, जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने वापस करने से इनकार कर दिया और उसे धमकी दी कि वे बहुत प्रभावशाली लोग हैं, अगर उसने फिर से पैसे मांगे तो उसे जान से मार देंगे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

सीकर. जिले के खडेला क्षेत्र में एक युवक से कंपनियों में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर 12.50 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक नरेंद्र कुमार सैनी ने खंडेला थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. थानाधिकारी मांगीलाल ने जानकारी दी कि आरोपियों ने युवक से विष्णु ऑनलाइन कंपनी के नाम पर डिजिटल करेंसी में निवेश करने का झांसा दिया, जिसके बाद युवक की मेहनत की जमा पूंजी और उधार की गई रकम मिलाकर कुल 12.50 लाख रुपये हड़प लिए गए.

घटना का विवरण : नरेंद्र कुमार सैनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओमप्रकाश सैनी, विकास सैनी और भरत सैनी से उनकी अच्छी जान-पहचान थी. इन तीनों ने उसे बताया कि विष्णु ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से कुछ ही समय में पैसे दोगुने किए जा सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि ये कंपनियां डिजिटल करेंसी में निवेश कर पैसे दोगुना करती हैं. इस पर विश्वास करके नरेंद्र ने 27 फरवरी को 10 लाख रुपये नगद और एक लाख रुपये सांवलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिए. इसके बाद आरोपियों ने कहा कि आईडी जेनरेट होने के बाद उसे मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा.

पढ़ें: साइबर ठगों से सावधान ! आप भी न करें ये गलती...इन कदमों से दें मात

हालांकि, जब आईडी जेनरेट नहीं हुई, तो आरोपी ने नरेंद्र से और ढाई लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए. फिर आरोपियों ने उसे भरोसा दिलाया कि हर 12 घंटे में उसे मुनाफा मिलेगा, लेकिन आईडी का मामला लंबा खिंचता गया. अंत में, जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने वापस करने से इनकार कर दिया और उसे धमकी दी कि वे बहुत प्रभावशाली लोग हैं, अगर उसने फिर से पैसे मांगे तो उसे जान से मार देंगे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.