ETV Bharat / state

मानसून की मध्य प्रदेश में झन्नाटेदार एंट्री, 26 जिलों में झमाझम बारिश, आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी - MONSOON ARRIVAL MADHYA PRADESH - MONSOON ARRIVAL MADHYA PRADESH

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है. प्रदेश के 26 जिले बारिश से तरबतर हो गए हैं. बाकी बचे कुछ जिलों में 28 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

MONSOON ARRIVAL MADHYA PRADESH
मानसून की मध्य प्रदेश में झन्नाटेदार एंट्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 10:46 PM IST

भोपाल। राजधानी सहित मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून ने अपनी आमद दर्ज करा दी है. भोपाल में रविवार की देर शाम मौसम विभाग ने मानसून ऑनसेट डिक्लेयर कर दिया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में तेज हवा-आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. उधर अलग-अलग स्थानों पर बनी 7 मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सतना में 28, शिवपुरी में 20, नौगांव में 4, टीकमगढ़ में 2, मंडला एवं छिंदवाड़ा में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला लगातार बना रहेगा.

भोपाल में शुरु हुई मानसून की बारिश

भोपाल में रविवार की रात करीब 8 बजे तेज गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विज्ञानी एके शुक्ला ने बताया कि "अगले 3 से 4 दिन प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा. इस समय बंगाल की खाड़ी, अरब सागर से नमी आ रही है. विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में हवा-आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है."

'एक साथ बने कई चक्रवात से मानसून की दस्तक'

मौसम विज्ञानी एके शुक्ला से मिली जानकारी के मुताबिक "वर्तमान में हरियाणा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग पर चक्रवात बने हुए हैं. राजस्थान के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका अरब सागर तक बनी हुई है, जबकि इसी चक्रवात से दूसरी द्रोणिका छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र से लेकर केरल तक भी एक द्रोणिका बनी है. अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है. विशेषकर इंदौर, उज्जैन में रविवार-सोमवार को रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रह सकता है.प्रदेश के 26 जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है."

ये भी पढ़ें:

दो दिन और कुछ घंटों का वेट, मध्य प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री की IMD ने बताई सटीक डेट

एमपी में आज 27 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय

26 जिलों में पहुंचा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिले में प्रवेश कर चुका है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून के पहुंचने के लिए 28 जून तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

भोपाल। राजधानी सहित मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून ने अपनी आमद दर्ज करा दी है. भोपाल में रविवार की देर शाम मौसम विभाग ने मानसून ऑनसेट डिक्लेयर कर दिया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में तेज हवा-आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. उधर अलग-अलग स्थानों पर बनी 7 मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सतना में 28, शिवपुरी में 20, नौगांव में 4, टीकमगढ़ में 2, मंडला एवं छिंदवाड़ा में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला लगातार बना रहेगा.

भोपाल में शुरु हुई मानसून की बारिश

भोपाल में रविवार की रात करीब 8 बजे तेज गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विज्ञानी एके शुक्ला ने बताया कि "अगले 3 से 4 दिन प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा. इस समय बंगाल की खाड़ी, अरब सागर से नमी आ रही है. विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में हवा-आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है."

'एक साथ बने कई चक्रवात से मानसून की दस्तक'

मौसम विज्ञानी एके शुक्ला से मिली जानकारी के मुताबिक "वर्तमान में हरियाणा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग पर चक्रवात बने हुए हैं. राजस्थान के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका अरब सागर तक बनी हुई है, जबकि इसी चक्रवात से दूसरी द्रोणिका छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र से लेकर केरल तक भी एक द्रोणिका बनी है. अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है. विशेषकर इंदौर, उज्जैन में रविवार-सोमवार को रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रह सकता है.प्रदेश के 26 जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है."

ये भी पढ़ें:

दो दिन और कुछ घंटों का वेट, मध्य प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री की IMD ने बताई सटीक डेट

एमपी में आज 27 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय

26 जिलों में पहुंचा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिले में प्रवेश कर चुका है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून के पहुंचने के लिए 28 जून तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.