ETV Bharat / state

घर में नाबालिग को अकेला पाकर युवक ने किया दुष्कर्म, साक्ष्य छुपाने के लिए मार डाला - Murder Of Minor In Aurangabad

Murder In Aurangabad: औरंगाबाद में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब घर में घुसकर दुष्कर्म और हत्या जैसे मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. ओबरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 11:57 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 12:18 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है. ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को घर में अकेले देख कर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए किशोरी की हत्या भी कर दी. जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव का ही 20 वर्षीय युवक ने इस दिल दहला देने वाले वारदात को अंजाम दिया है.

नाबालिग को अकेला पाकर घर में घुसा युवक: बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय किशोरी के जब छोटी थी तभी उसके पिता की मौत हो गई थी. उसे और उसके 14 वर्षीय भाई को उसकी मां ने अकेले ही पाल पोसकर बड़ा किया था. अधिकतर घर में बच्चे अकेले ही रहते थे. इसी बात का फायदा उठाकर दुष्कर्मी ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय किशोरी का भाई गांव में ही ट्यूशन पढ़ने चला गया था, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी घर में घुस गया.

छत के रास्ते भागा आरोपी: पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. मृतका की मां अपने मायके रोहतास जिले के एक गांव गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही 20 वर्षीय युवक ने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के भाई ने बताया कि जब वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर आया तो देखा कि बहन के कमरा से युवक बाहर निकल रहा है. जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह सिढ़ी के सहारे छत पर चढ़कर नीचे कूद गया. उस जगह पर युवक का चप्पल भी छुट गया है.

"मैं जब बाहर से घर आया तो आरोपी युवक मेरी बहन के कमरे से बाहर निकल रहा था. जब बहन के कमरे में गया तो देखा की वो मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके गले में दुपट्टा लपेटा हुआ था. इसके बाद गांव के लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई."-मृतका का भाई

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज: सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि "घटना की जानकारी गुरुवार की रात्रि की है. मृतका की मां के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें हत्या, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"

पढ़ें-Aurangabad News: औरंगाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म, एक जनवरी का रात घटना को दिया अंजाम

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है. ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को घर में अकेले देख कर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए किशोरी की हत्या भी कर दी. जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव का ही 20 वर्षीय युवक ने इस दिल दहला देने वाले वारदात को अंजाम दिया है.

नाबालिग को अकेला पाकर घर में घुसा युवक: बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय किशोरी के जब छोटी थी तभी उसके पिता की मौत हो गई थी. उसे और उसके 14 वर्षीय भाई को उसकी मां ने अकेले ही पाल पोसकर बड़ा किया था. अधिकतर घर में बच्चे अकेले ही रहते थे. इसी बात का फायदा उठाकर दुष्कर्मी ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय किशोरी का भाई गांव में ही ट्यूशन पढ़ने चला गया था, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी घर में घुस गया.

छत के रास्ते भागा आरोपी: पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. मृतका की मां अपने मायके रोहतास जिले के एक गांव गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही 20 वर्षीय युवक ने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के भाई ने बताया कि जब वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर आया तो देखा कि बहन के कमरा से युवक बाहर निकल रहा है. जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह सिढ़ी के सहारे छत पर चढ़कर नीचे कूद गया. उस जगह पर युवक का चप्पल भी छुट गया है.

"मैं जब बाहर से घर आया तो आरोपी युवक मेरी बहन के कमरे से बाहर निकल रहा था. जब बहन के कमरे में गया तो देखा की वो मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके गले में दुपट्टा लपेटा हुआ था. इसके बाद गांव के लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई."-मृतका का भाई

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज: सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि "घटना की जानकारी गुरुवार की रात्रि की है. मृतका की मां के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें हत्या, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"

पढ़ें-Aurangabad News: औरंगाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म, एक जनवरी का रात घटना को दिया अंजाम

Last Updated : Mar 9, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.