कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के बांसा गांव में कड़ाके की ठंड और सर्द रात का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने गांव के मुख्य चौक के चबूतरों पर ग्रामीणों की बीना सहमति के ही विवादित जगह पर दो जगह मूर्तियां स्थापित कर दी. ग्रामीण जब सुबह उठे, तो देखा कि गांव में दो जगह पर बड़ी-बड़ी मूर्तियां लगा दी गई हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने के साथ-साथ प्रशासन को देकर नाराजगी भी जताई है.
रविवार दोपहर बाद गांव में ग्रामीणों की बीना सहमति के मूर्तियां लगाने पर गांव में भीड़ इकठ्ठा हो गई और ग्रामीणों में विरोध नजर आया. रामेश्वर चौधरी, मांगीलाल मेघवाल, बोदूराम, माणक, भागुराम आदि ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी गांव में यहां मूर्तियां लगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन विरोध होने से मूर्तियां नहीं लगाई जा सकी. साथ ही विरोध में कुछ ग्रामीण कोर्ट की शरण में चले गए और मामला आज भी कोर्ट में विचाराधीन है. दोनों जगह पर यथास्थिति के आदेश के बावजूद शरारती तत्वों द्वारा इस तरह से बीना सहमति के मूर्तियां लगाकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है.
ग्रामीणों ने शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है. गांव में पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है. प्रशासन की तरफ से भू-निरीक्षक को मौके पर भेजकर जानकारी मांगी गई है. भू-निरीक्षक द्वारा ग्रामीणों की सूचना और मौके की रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी गई है. एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि आज ग्राम बासा में मूर्ति लगाने को लेकर विवाद हुआ है. आज रविवार हमारे पास इस मामले को लेकर सूचना आई है. मामले में तहसीलदार मौलासर में थाना अधिकारी मौलासर को मौके पर भेजा गया है. दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर मामले का समाधान किया जाएगा.