ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां, बोले- अब हर वर्ष काम का हिसाब देगी सरकार - 1 YEAR OF BHAJANLAL GOVERNMENT

भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे होने के मौके पर जयपुर की पिंजरापोल गोशाला में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन.

भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे
भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 9:40 PM IST

जयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर पिंजरापोल गोशाला में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के एक साल को उपलब्धियों से भरा बताया.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा "यह गाय, गंगा और गायत्री का देश है और आज का यह कार्यक्रम इस संस्कृति का प्रतीक है." उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले प्रदेश में असुरक्षा का माहौल था. युवा पेपर लीक की समस्या झेल रहे थे और गरीब शोषित था. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, "अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. यह कार्यक्रम जरूरतमंदों को संबल देने के लिए है." उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को अपनी प्रेरणा बताया और कहा कि सरकार ने समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने का काम किया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान करने के लिए लगाई गई राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, सीएम ने किया उद्घाटन

सरकारी योजनाओं में बड़े बदलाव : सीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की गई है और पालनहार योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई गई है. स्ट्रीट वेंडर्स को 80 हजार रुपए तक का ऋण देने की व्यवस्था की गई है. दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को 50 लाख रुपए तक का उपचार बाल संबल योजना के तहत मुहैया कराया जाएगा. मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की भी पहल की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले साल में 43 हजार नियुक्तियां दी हैं और 1.25 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं. अगले चार सालों में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

योजनाओं के चेक और लाभ का वितरण : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के चेक वितरित किए गए और स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण दिया गया. 2.15 लाख श्रमिकों को 247 करोड़ रुपए खातों में ट्रांसफर किए गए. 11 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण, 5 हजार आवासों की प्रथम किस्त और 30 हजार दस्तकारों को ब्याज अनुदान दिया गया. सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, "पहले राजस्थान अपराध में आगे था, लेकिन अब अच्छे कामों में अग्रणी बन रहा है." उन्होंने दिव्यांगों को उपकरण वितरण की बात करते हुए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का पोर्टल लॉन्च किया गया और योजना से संबंधित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. इसके अलावा, पीएम शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई दिग्गज नेता : कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, सांसद मंजू शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव और अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे.

एम्बुलेंस, इन्टरसेप्टर व पेट्रोलिंग वाहनों किए रवाना : 'सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प' समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम से 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 पुलिस इंटरसेप्टर वाहन एवं 750 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने महिला सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डीजीपी यूआर साहू, गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार आदि मौजूद रहे.

जयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर पिंजरापोल गोशाला में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के एक साल को उपलब्धियों से भरा बताया.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा "यह गाय, गंगा और गायत्री का देश है और आज का यह कार्यक्रम इस संस्कृति का प्रतीक है." उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले प्रदेश में असुरक्षा का माहौल था. युवा पेपर लीक की समस्या झेल रहे थे और गरीब शोषित था. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, "अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. यह कार्यक्रम जरूरतमंदों को संबल देने के लिए है." उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को अपनी प्रेरणा बताया और कहा कि सरकार ने समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने का काम किया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान करने के लिए लगाई गई राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, सीएम ने किया उद्घाटन

सरकारी योजनाओं में बड़े बदलाव : सीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की गई है और पालनहार योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई गई है. स्ट्रीट वेंडर्स को 80 हजार रुपए तक का ऋण देने की व्यवस्था की गई है. दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को 50 लाख रुपए तक का उपचार बाल संबल योजना के तहत मुहैया कराया जाएगा. मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की भी पहल की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले साल में 43 हजार नियुक्तियां दी हैं और 1.25 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं. अगले चार सालों में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

योजनाओं के चेक और लाभ का वितरण : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के चेक वितरित किए गए और स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण दिया गया. 2.15 लाख श्रमिकों को 247 करोड़ रुपए खातों में ट्रांसफर किए गए. 11 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण, 5 हजार आवासों की प्रथम किस्त और 30 हजार दस्तकारों को ब्याज अनुदान दिया गया. सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, "पहले राजस्थान अपराध में आगे था, लेकिन अब अच्छे कामों में अग्रणी बन रहा है." उन्होंने दिव्यांगों को उपकरण वितरण की बात करते हुए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का पोर्टल लॉन्च किया गया और योजना से संबंधित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. इसके अलावा, पीएम शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई दिग्गज नेता : कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, सांसद मंजू शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव और अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे.

एम्बुलेंस, इन्टरसेप्टर व पेट्रोलिंग वाहनों किए रवाना : 'सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प' समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम से 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 पुलिस इंटरसेप्टर वाहन एवं 750 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने महिला सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 150 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डीजीपी यूआर साहू, गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 15, 2024, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.