ETV Bharat / state

अमित शाह से मिले बीएपी सांसद राजकुमार रोत, आदिवासी रेजिमेंट की मांग समेत कई मुद्दों पर की बात - AMIT SHAH AND RAJKUMAR ROAT MEETING

डूंगरपुर-बांसवाड़ा से बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की.

राजकुमार रोत ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
राजकुमार रोत ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 8:02 PM IST

डूंगरपुर : भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सांसद राजकुमार ने दोनों की मुलाकात का एक फोटो भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है, साथ ही अपनी ओर से उठाए गए मुद्दों की कॉपी भी शेयर की है.

आदिवासी रेजिमेंट की मांग : बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा गया था, जिसके बाद आज पार्लियामेंट ऑफिस में तीन मिनट की मुलाकात हुई. इस दौरान उनसे आदिवासी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. सांसद ने बताया कि उन्होंने जाट और सिख रेजिमेंट की तरह आदिवासी रेजिमेंट शुरू करने की मांग रखी, जिस पर गृहमंत्री ने सकारात्मक विचार करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- सांसद राजकुमार रोत के बयान पर मंत्री जोगाराम पटेल का पलटवार, बोले- उपचुनाव में जीत हासिल करेगी भाजपा - Jogaram patel on By election

इसके अलावा 2020 में डूंगरपुर जिले में नेशनल हाइवे 48 पर कांकरी डूंगरी दंगों के मामले को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी की मांग उठाई. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अधीन केस में राहत मिल गई है, लेकिन नेशनल हाइवे के केस अभी भी केंद्र सरकार के पास लंबित हैं. सांसद ने यह भी बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों में जमीन अधिग्रहण के दौरान आदिवासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और अतिरिक्त आर्मी लगाकर अत्याचार किया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक अलग 'भील प्रदेश' बनाने की मांग भी उठाई. सांसद ने बताया कि बातचीत के बाद गृहमंत्री ने सभी मुद्दों पर विचार करने का भरोसा दिलाया और बातचीत सकारात्मक रही.

डूंगरपुर : भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सांसद राजकुमार ने दोनों की मुलाकात का एक फोटो भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है, साथ ही अपनी ओर से उठाए गए मुद्दों की कॉपी भी शेयर की है.

आदिवासी रेजिमेंट की मांग : बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा गया था, जिसके बाद आज पार्लियामेंट ऑफिस में तीन मिनट की मुलाकात हुई. इस दौरान उनसे आदिवासी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. सांसद ने बताया कि उन्होंने जाट और सिख रेजिमेंट की तरह आदिवासी रेजिमेंट शुरू करने की मांग रखी, जिस पर गृहमंत्री ने सकारात्मक विचार करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- सांसद राजकुमार रोत के बयान पर मंत्री जोगाराम पटेल का पलटवार, बोले- उपचुनाव में जीत हासिल करेगी भाजपा - Jogaram patel on By election

इसके अलावा 2020 में डूंगरपुर जिले में नेशनल हाइवे 48 पर कांकरी डूंगरी दंगों के मामले को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी की मांग उठाई. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अधीन केस में राहत मिल गई है, लेकिन नेशनल हाइवे के केस अभी भी केंद्र सरकार के पास लंबित हैं. सांसद ने यह भी बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों में जमीन अधिग्रहण के दौरान आदिवासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और अतिरिक्त आर्मी लगाकर अत्याचार किया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक अलग 'भील प्रदेश' बनाने की मांग भी उठाई. सांसद ने बताया कि बातचीत के बाद गृहमंत्री ने सभी मुद्दों पर विचार करने का भरोसा दिलाया और बातचीत सकारात्मक रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.