डूंगरपुर : भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सांसद राजकुमार ने दोनों की मुलाकात का एक फोटो भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है, साथ ही अपनी ओर से उठाए गए मुद्दों की कॉपी भी शेयर की है.
आदिवासी रेजिमेंट की मांग : बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा गया था, जिसके बाद आज पार्लियामेंट ऑफिस में तीन मिनट की मुलाकात हुई. इस दौरान उनसे आदिवासी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. सांसद ने बताया कि उन्होंने जाट और सिख रेजिमेंट की तरह आदिवासी रेजिमेंट शुरू करने की मांग रखी, जिस पर गृहमंत्री ने सकारात्मक विचार करने की बात कही है.
देश के गृह मंत्री @AmitShah जी से देश के आदिवासियों दलितों अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार, जाट और सिख रेजीमेंट की तर्ज़ पर फौज में आदिवासी रेजीमेंट बनाने एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। pic.twitter.com/41ulXgmgRU
— Rajkumar Roat (@roat_mla) December 15, 2024
इसके अलावा 2020 में डूंगरपुर जिले में नेशनल हाइवे 48 पर कांकरी डूंगरी दंगों के मामले को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी की मांग उठाई. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अधीन केस में राहत मिल गई है, लेकिन नेशनल हाइवे के केस अभी भी केंद्र सरकार के पास लंबित हैं. सांसद ने यह भी बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों में जमीन अधिग्रहण के दौरान आदिवासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और अतिरिक्त आर्मी लगाकर अत्याचार किया जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक अलग 'भील प्रदेश' बनाने की मांग भी उठाई. सांसद ने बताया कि बातचीत के बाद गृहमंत्री ने सभी मुद्दों पर विचार करने का भरोसा दिलाया और बातचीत सकारात्मक रही.