ETV Bharat / state

कोटा से कुंभ जाने के लिए नहीं है कोई Daily ट्रेन, केवल इसमें मिल रहा टिकट - KUMBH SPECIAL TRAIN

कोटा से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कोटा से महाकुंभ ट्रेन
कोटा से महाकुंभ ट्रेन (ETV Bharat (Symbolic))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 12:06 PM IST

कोटा : प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस हिसाब से इंतेजामत किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि डेढ़ महीने के आसपास चलने वाले महाकुंभ मेले में 20 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल होंगे. कोटा संभाग से भी लाखों की संख्या में यात्री कुंभ में भाग लेने के लिए जाएंगे और वहां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करेंगे. हालांकि, इन श्रद्धालुओं के लिए कोटा से रोज चलने वाली कोई ट्रेन नहीं है. साथ ही अधिकांश ट्रेनें गुजरात या महाराष्ट्र से ही शुरू होती हैं.

ये ट्रेनें कोटा होकर गुजरती और प्रयागराज के तक यात्रियों को सफल यात्रा भी करवाती हैं, लेकिन कुंभ की वजह से इन ट्रेनों में वेटिंग या रिग्रेट जैसे हालात बने हुए हैं. रेलवे ने एक द्वि साप्ताहिक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जिसमें टिकट बुकिंग शुरू हुई है और कन्फर्म टिकट भी मिल रहा है, लेकिन शेष अन्य ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. इस कारण कुंभ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. कोटा से प्रयागराज या वहां के उपनगरीय स्टेशन के लिए जो साप्ताहिक या द्वि साप्ताहिक ट्रेन चलती है, महाकुंभ स्पेशल को मिलाकर 7 दिन में यह 11 ट्रेन हो गई हैं.

फिलहाल द्वि साप्ताहिक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की बुकिंग खोली गई है. इसमें रेलवे यात्रियों के रुझान को देखते हुए आगे भी स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय लिया जाएगा. : सौरभ जैन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, कोटा रेल

पढ़ें. बनारस के लिए कोटा से चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा टाइम टेबल

कोटा से प्रयागराज के बीच ट्रेन व उनमें टिकट की स्थिति

  1. गुजरात के वेरावल से बनारस के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12945 में कोटा से प्रयागराज के बीच कन्फर्म टिकट किसी भी क्लास में नहीं मिल रहा है. यह साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार को कोटा से गुजरती है.
  2. बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर सिटी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20941 में भी यही स्थिति है. इसमें स्लीपर और थर्ड एसी में अधिकांश दिनों में रिग्रेट हो रहा है. शेष में वेटिंग है. यह द्वि साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार और शनिवार को कोटा से गुजरती है.
  3. अहमदाबाद से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12947 अजीमाबाद एक्सप्रेस में कोटा से प्रयागराज के 14 जनवरी को स्लीपर और थर्ड व सेकंड एसी में भी वेटिंग का ही टिकट मिल रहा है. यह द्वि साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को कोटा से गुजरती है. केवल सीनियर सिटीजन कोटा में टिकट मिल रहा है.
  4. भावनगर टर्मिनस से आसनसोल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12941 पार्श्वनाथ एक्सप्रेस में कुछ तारीखों में टिकट रिग्रेट हुआ हुआ है. शेष में वेटिंग का टिकट मिल रहा है. यह साप्ताहिक ट्रेन कोटा से हर बुधवार को रवाना होती है.
  5. ओखा बनारस के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22969 एक्सप्रेस में भी सभी क्लास में वेटिंग के टिकट ही मिल रहे हैं. यह ट्रेन हर शुक्रवार को कोटा से रवाना होती है.
  6. 17 जनवरी से हर मंगलवार और शुक्रवार को कोटा के सोगरिया से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित हो रही है. ये प्रयागराज होकर जाएगी. ये महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 09801 है. इस द्वि साप्ताहिक ट्रेन की बुकिंग 14 दिसंबर से ही शुरू की गई है. इसमें फिलहाल कंफर्म टिकट यात्रियों को मिल रहे हैं.
  7. अजमेर से भागलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 13424 भी प्रयागराज होकर गुजरती है. इस ट्रेन में भी वेटिंग के टिकट ही यात्रियों को मिल रहे हैं. यह साप्ताहिक ट्रेन हर शनिवार को कोटा से गुजरती है.
  8. इसी तरह से गांधीधाम से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12937 गरबा एक्सप्रेस में भी टिकट रिग्रेट और वेटिंग जैसे हालात हैं. यह साप्ताहिक ट्रेन हर रविवार को कोटा होकर गुजरती है.

कोटा : प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस हिसाब से इंतेजामत किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि डेढ़ महीने के आसपास चलने वाले महाकुंभ मेले में 20 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल होंगे. कोटा संभाग से भी लाखों की संख्या में यात्री कुंभ में भाग लेने के लिए जाएंगे और वहां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करेंगे. हालांकि, इन श्रद्धालुओं के लिए कोटा से रोज चलने वाली कोई ट्रेन नहीं है. साथ ही अधिकांश ट्रेनें गुजरात या महाराष्ट्र से ही शुरू होती हैं.

ये ट्रेनें कोटा होकर गुजरती और प्रयागराज के तक यात्रियों को सफल यात्रा भी करवाती हैं, लेकिन कुंभ की वजह से इन ट्रेनों में वेटिंग या रिग्रेट जैसे हालात बने हुए हैं. रेलवे ने एक द्वि साप्ताहिक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जिसमें टिकट बुकिंग शुरू हुई है और कन्फर्म टिकट भी मिल रहा है, लेकिन शेष अन्य ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. इस कारण कुंभ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. कोटा से प्रयागराज या वहां के उपनगरीय स्टेशन के लिए जो साप्ताहिक या द्वि साप्ताहिक ट्रेन चलती है, महाकुंभ स्पेशल को मिलाकर 7 दिन में यह 11 ट्रेन हो गई हैं.

फिलहाल द्वि साप्ताहिक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की बुकिंग खोली गई है. इसमें रेलवे यात्रियों के रुझान को देखते हुए आगे भी स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय लिया जाएगा. : सौरभ जैन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, कोटा रेल

पढ़ें. बनारस के लिए कोटा से चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा टाइम टेबल

कोटा से प्रयागराज के बीच ट्रेन व उनमें टिकट की स्थिति

  1. गुजरात के वेरावल से बनारस के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12945 में कोटा से प्रयागराज के बीच कन्फर्म टिकट किसी भी क्लास में नहीं मिल रहा है. यह साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार को कोटा से गुजरती है.
  2. बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर सिटी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20941 में भी यही स्थिति है. इसमें स्लीपर और थर्ड एसी में अधिकांश दिनों में रिग्रेट हो रहा है. शेष में वेटिंग है. यह द्वि साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार और शनिवार को कोटा से गुजरती है.
  3. अहमदाबाद से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12947 अजीमाबाद एक्सप्रेस में कोटा से प्रयागराज के 14 जनवरी को स्लीपर और थर्ड व सेकंड एसी में भी वेटिंग का ही टिकट मिल रहा है. यह द्वि साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को कोटा से गुजरती है. केवल सीनियर सिटीजन कोटा में टिकट मिल रहा है.
  4. भावनगर टर्मिनस से आसनसोल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12941 पार्श्वनाथ एक्सप्रेस में कुछ तारीखों में टिकट रिग्रेट हुआ हुआ है. शेष में वेटिंग का टिकट मिल रहा है. यह साप्ताहिक ट्रेन कोटा से हर बुधवार को रवाना होती है.
  5. ओखा बनारस के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22969 एक्सप्रेस में भी सभी क्लास में वेटिंग के टिकट ही मिल रहे हैं. यह ट्रेन हर शुक्रवार को कोटा से रवाना होती है.
  6. 17 जनवरी से हर मंगलवार और शुक्रवार को कोटा के सोगरिया से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित हो रही है. ये प्रयागराज होकर जाएगी. ये महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 09801 है. इस द्वि साप्ताहिक ट्रेन की बुकिंग 14 दिसंबर से ही शुरू की गई है. इसमें फिलहाल कंफर्म टिकट यात्रियों को मिल रहे हैं.
  7. अजमेर से भागलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 13424 भी प्रयागराज होकर गुजरती है. इस ट्रेन में भी वेटिंग के टिकट ही यात्रियों को मिल रहे हैं. यह साप्ताहिक ट्रेन हर शनिवार को कोटा से गुजरती है.
  8. इसी तरह से गांधीधाम से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12937 गरबा एक्सप्रेस में भी टिकट रिग्रेट और वेटिंग जैसे हालात हैं. यह साप्ताहिक ट्रेन हर रविवार को कोटा होकर गुजरती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.