ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में होगा इन्वेस्टर समिट, मंत्री राकेश सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा

कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह बुधवार को नर्मदापुरम पहुंचे. यहां उन्होंने होने वाले इवेस्टर समिट की तैयारियों का निरीक्षण किया.

RAKESH SINGH IN NARMADAPURAM
नर्मदापुरम में होगा इन्वेस्टर समिट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री व प्रभारी राकेश सिंह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे. जहां उन्होंने सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी की भी समीक्षा की.

राकेश सिंह ने तैयारियों का किया निरीक्षण

इसके बाद प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने आईटीआई रोड पर बनाए जा रहे 50 करोड़ की लागत से नए निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी व व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की 5 दिसंबर तक कॉन्क्लेव की तैयारियां पूरी होना चाहिए.

मंत्री राकेश सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा (ETV Bharat)

नर्मदापुरम में होगा इन्वेस्टर समिट

दरअसल, नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को पहली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव समिट औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में आयोजित की जा रही है. जिसमें 30 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे. रीजनल इंस्टीट्यूट कॉन्क्लेव की तैयारी का प्रभारी मंत्री ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. अधिकारियों से समिट की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि 'एक बहुत अच्छा इन्वेस्टर कॉन्क्लेव नर्मदापुरम में संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि आईटीआई परिसर में एक सर्व सुविधा युक्त हाल बनने जा रहा है. अलग-अलग सेशन के लिए अलग-अलग पंडाल बन रहे हैं.

HOSPITAL BUILT IN NARMADAPURAM
अधिकारियों से चर्चा करते प्रभारी मंत्री (ETV Bharat)

साथ ही प्रेस के लिए लाउंज अलग से होगा. जो इन्वेस्टर कॉन्क्लेव के लिए आदर्श होगा. मंत्री ने बताया कि 56 करोड़ की लागत से अस्पताल यहां बनने जा रहा है. यह फुल फ्लेश जिला अस्पताल के रूप में होगा.

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री व प्रभारी राकेश सिंह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे. जहां उन्होंने सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी की भी समीक्षा की.

राकेश सिंह ने तैयारियों का किया निरीक्षण

इसके बाद प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने आईटीआई रोड पर बनाए जा रहे 50 करोड़ की लागत से नए निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी व व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की 5 दिसंबर तक कॉन्क्लेव की तैयारियां पूरी होना चाहिए.

मंत्री राकेश सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा (ETV Bharat)

नर्मदापुरम में होगा इन्वेस्टर समिट

दरअसल, नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को पहली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव समिट औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में आयोजित की जा रही है. जिसमें 30 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे. रीजनल इंस्टीट्यूट कॉन्क्लेव की तैयारी का प्रभारी मंत्री ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. अधिकारियों से समिट की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि 'एक बहुत अच्छा इन्वेस्टर कॉन्क्लेव नर्मदापुरम में संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि आईटीआई परिसर में एक सर्व सुविधा युक्त हाल बनने जा रहा है. अलग-अलग सेशन के लिए अलग-अलग पंडाल बन रहे हैं.

HOSPITAL BUILT IN NARMADAPURAM
अधिकारियों से चर्चा करते प्रभारी मंत्री (ETV Bharat)

साथ ही प्रेस के लिए लाउंज अलग से होगा. जो इन्वेस्टर कॉन्क्लेव के लिए आदर्श होगा. मंत्री ने बताया कि 56 करोड़ की लागत से अस्पताल यहां बनने जा रहा है. यह फुल फ्लेश जिला अस्पताल के रूप में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.