नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री व प्रभारी राकेश सिंह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे. जहां उन्होंने सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी की भी समीक्षा की.
राकेश सिंह ने तैयारियों का किया निरीक्षण
इसके बाद प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने आईटीआई रोड पर बनाए जा रहे 50 करोड़ की लागत से नए निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी व व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की 5 दिसंबर तक कॉन्क्लेव की तैयारियां पूरी होना चाहिए.
नर्मदापुरम में होगा इन्वेस्टर समिट
दरअसल, नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को पहली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव समिट औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में आयोजित की जा रही है. जिसमें 30 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे. रीजनल इंस्टीट्यूट कॉन्क्लेव की तैयारी का प्रभारी मंत्री ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. अधिकारियों से समिट की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि 'एक बहुत अच्छा इन्वेस्टर कॉन्क्लेव नर्मदापुरम में संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि आईटीआई परिसर में एक सर्व सुविधा युक्त हाल बनने जा रहा है. अलग-अलग सेशन के लिए अलग-अलग पंडाल बन रहे हैं.
- कांग्रेस की धार तेज करेंगे जीतू पटवारी, एमपी में दो दिन चलेगा मंथन का दौर
- "आज हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी", मोहन कैबिनेट देखेगी 'द साबरमती रिपोर्ट'
साथ ही प्रेस के लिए लाउंज अलग से होगा. जो इन्वेस्टर कॉन्क्लेव के लिए आदर्श होगा. मंत्री ने बताया कि 56 करोड़ की लागत से अस्पताल यहां बनने जा रहा है. यह फुल फ्लेश जिला अस्पताल के रूप में होगा.