ETV Bharat / state

नालंदा में मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्रैक पर लेटा बुजुर्ग, सूझबूझ से बची जान - Man lie Down On Railway Track

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Goods Train In Nalanda: नालंदा के हिलसा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग की जान बाल-बाल बच गई. शाम को वहां खड़ी मालगाड़ी अचानक चलने लेगी. जिसे देखकर बुजुर्ग ट्रैक के बीचों-बीच लेट गया और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन शख्स का बाल भी बांका नहीं हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Man lie Down On Railway Track
नालंदा में रेलवे ट्रैक पर लेटा शख्स (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक बुजुर्ग के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई लेकिन उसे खरोच तक नहीं आई. जब बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार नहीं कर सका और ट्रेन की रफ्तार काफी तेज होने के बाद वो बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर ही लेट गया. गनीमत रही कि उसे एक खरोंच तक नहीं आई. मामला हिलसा रेलवे स्टेशन का है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बुजुर्ग के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी: बुजुर्ग शख्स समझदारी का परिचय दिखाते हुए पटरियों के बीच लेट गए और अपनी जान बचा ली. लोगों ने बताया कि रविवार की शाम पटरी पर मालगाड़ी खड़ी थी. बुजुर्ग मालगाड़ी के डिब्बों के बीच से पटरी पार कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेन खुल गई. आनन-फानन में बुजुर्ग पटरी के बीच लेट गए. इधर, घटना देख रहे लोगों की सांस अटक गई. जब पूरी ट्रेन गुजर गई और बुजुर्ग उठ खड़े हुए तो स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने राहत की सांस ली.

नालंदा में रेलवे ट्रैक पर लेटा शख्स (ETV Bharat)

"एक बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी अचनाक चल पड़ी. मालगाड़ी को देख बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पर लेट गया और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई."-स्थानीय

Goods Train In Nalanda
नालंदा के हिलसा रेलवे स्टेशन बची जान (ETV Bharat)

स्टेशन पर नहीं है ओवर ब्रिज: लोगों का कहना है कि स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं रहने की वजह से लोग इसी तरह ट्रैक पार करते हैं. बरसों से स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पार करने के लिए ओवर ब्रिज का मांग कर रहे हैं. मजबूरी में लोग पटरियों पर उतरकर ही पार करते हैं. हालांकि कि बुजुर्ग कुछ भी बताने में असमर्थ था जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई. वो सड़क मार्ग के जरिए रेलवे स्टेशन से कहीं निकल गए. स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अक्सर लोग ट्रेन के बीच से गुजरते हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है.

"ऐसी कोई भी घटना की सूचना नहीं मिली है. अक्सर लोग ट्रेन के बीच से गुजरते हैं, जो काफी जोखिम भरा हो सकता है."-वीरेंद्र कुमार पासवान, स्टेशन प्रबंधक

Goods Train In Nalanda
बुजुर्ग के सूझबूझ से बची जान (ETV Bharat)

पढ़ें-'मुझे छोड़ दीजिए', मोतिहारी में आत्महत्या के लिए इस तरह ट्रैक पर लेटी, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक - Girl Attempt Suicide In Motihari

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक बुजुर्ग के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई लेकिन उसे खरोच तक नहीं आई. जब बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार नहीं कर सका और ट्रेन की रफ्तार काफी तेज होने के बाद वो बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर ही लेट गया. गनीमत रही कि उसे एक खरोंच तक नहीं आई. मामला हिलसा रेलवे स्टेशन का है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बुजुर्ग के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी: बुजुर्ग शख्स समझदारी का परिचय दिखाते हुए पटरियों के बीच लेट गए और अपनी जान बचा ली. लोगों ने बताया कि रविवार की शाम पटरी पर मालगाड़ी खड़ी थी. बुजुर्ग मालगाड़ी के डिब्बों के बीच से पटरी पार कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेन खुल गई. आनन-फानन में बुजुर्ग पटरी के बीच लेट गए. इधर, घटना देख रहे लोगों की सांस अटक गई. जब पूरी ट्रेन गुजर गई और बुजुर्ग उठ खड़े हुए तो स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने राहत की सांस ली.

नालंदा में रेलवे ट्रैक पर लेटा शख्स (ETV Bharat)

"एक बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी अचनाक चल पड़ी. मालगाड़ी को देख बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पर लेट गया और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई."-स्थानीय

Goods Train In Nalanda
नालंदा के हिलसा रेलवे स्टेशन बची जान (ETV Bharat)

स्टेशन पर नहीं है ओवर ब्रिज: लोगों का कहना है कि स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं रहने की वजह से लोग इसी तरह ट्रैक पार करते हैं. बरसों से स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पार करने के लिए ओवर ब्रिज का मांग कर रहे हैं. मजबूरी में लोग पटरियों पर उतरकर ही पार करते हैं. हालांकि कि बुजुर्ग कुछ भी बताने में असमर्थ था जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई. वो सड़क मार्ग के जरिए रेलवे स्टेशन से कहीं निकल गए. स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अक्सर लोग ट्रेन के बीच से गुजरते हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है.

"ऐसी कोई भी घटना की सूचना नहीं मिली है. अक्सर लोग ट्रेन के बीच से गुजरते हैं, जो काफी जोखिम भरा हो सकता है."-वीरेंद्र कुमार पासवान, स्टेशन प्रबंधक

Goods Train In Nalanda
बुजुर्ग के सूझबूझ से बची जान (ETV Bharat)

पढ़ें-'मुझे छोड़ दीजिए', मोतिहारी में आत्महत्या के लिए इस तरह ट्रैक पर लेटी, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक - Girl Attempt Suicide In Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.