गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के मौनिया चौक के पास देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल इस संदर्भ बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मौनिया निवासी सोनू मिश्रा और अनु मिश्रा दोनो आपस में चचेरे भाई हैं, दोनों के बीच पहले से जमीन और संपत्ति बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था.
जमीन विवाद में हवाई फायरिंग: आरोप है की कल रात दोनों पक्ष एक बार फिर आपस में भिड़ गए. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने रायफल से हवाई फायरिंग कर दी. घटना स्थल से महज कुछ ही दूरी पर नगर थाना स्थित है, वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर नगर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों के लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर थाना चली गई. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है.
संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद: वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एक रायफल और 45 जिंदा कारतूस के साथ एक खोखा को बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस पूरी जांच पड़ताल में जुट गई हैं. इस संदर्भ मे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि "दो गुटों के बीच मोहनिया चौक के पास फायरिंग हुई है. कुछ लोगों को डिटेन किया गया है, फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. आगे और भी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इन लोगों के बीच पूर्व से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था."
पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक की मौत 7 घायल