मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां दो युवकों को गोबर के दलदल में जिंदा गाड़ने का प्रयास किया गया. वीडियो में देखा जा रहा है कि दो युवक जमीन के नीचे कमर तक धंसे हुए हैं. गोबर के दलदल से कुछ महिलाएं और पुरुष उन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल, रामनगर पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मैहर में दो पक्षों में जमीनी विवाद
बताया जा रहा है कि मोहरवा निवासी रामजी पटेल और राम नरेश पटेल एक ही परिवार के हैं और आपस में चचेरे भाई हैं. उनके बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. सोमवार की शाम दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी हुई और बात कुछ ज्यादा आगे बढ़ गई. रामजी पटेल और भगवान दीन पटेल सहित परिवार के सदस्यों ने राम नरेश पटेल और राम नारायण पटेल के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीटते-पीटते वे राम नरेश और राम नारायण को गोबर के दलदल के पास ले गए और उन्हें धकेल कर मारने की कोशिश की.
रामनरेश ने दूसरे पक्ष पर जिंदा दफन का लगाया आरोप
रामनरेश पटेल का आरोप है कि 'जब खेत में खाद डालकर लौट रहा था, तभी आरोपी रामजी पटेल ने मारपीट की. उसे गोबर के ढेर में पटककर उसके अंदर गाड़ने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि रामजी पटेल उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. जिसका विरोध करने पर लाठी डंडों से पिटाई के बाद गोबर के दलदल में पटक कर जिंदा दफन करने का प्रयास किया गया.'
रामजी पटेल ने रामनरेश पर लगाए आरोप
वहीं मामले में रामजी पटेल ने पुलिस को बताया कि 'वह जिस जगह पर मवेशी बांधता था. उसी जगह पर बालू डाल रहा था. तभी रामनरेश पटेल और उसके पक्ष के लोगों ने मारपीट करते हुए विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर उसे गोबर के ढेर में पटक दिया और उसको जिंदा दफनाने का प्रयास करने लगे.' पुलिस ने दोनों ही मामलों में समान धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
यहां पढ़ें... खेत की मेढ़ पर बैठा था 8 फीट लंबा अजगर, मुंह में दबा रखा था कबरबिज्जू, सामने आया खौफनाक वीडियो तालिबानी सजा: रीवा में चोरी के शक में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप जाएगी रूह |
दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज
रामनगर थाने में शिकायत के आधार पर रामनरेश पटेल की रिपोर्ट पर रामजी पटेल सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जबकि रामजी पटेल की रिपोर्ट पर रामनरेश सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.