महाराजगंजः लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग संपन्न हो गई. महाराजगंज में वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां शाम के 6 बजे तक 51.27 फीसदी वोटिंग हुई है. अपने इलाके से सांसद चुनने के लिए लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट किए. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.
Maharajganj Lok Sabha Seat Voting:
- महाराजगंज में शाम 6 बजे वोटिंग संपन्न, कुल 51.27 फीसदी वोटिंग हुई
- महाराजगंज में शाम 5 बजे तक 49.15% मतदान
- महाराजगंज में 3 बजे तक 42.47 फीसदी मतदान
- दिन में 1 बजे तक 34.75 फीसदी वोटिंग
- सुबह 7 बजे से मतदान हुआ शुरू
1916 मतदान केंद्र बनाए गयेः महाराजगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 916 मतदान केंद्र बनाए गए. इनमें 958 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग वेब कास्टिंग के जरिये नजर रख रहा था. 280 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहे. पूरे लोकसभा क्षेत्र को 212 सेक्टर में बांटा गया था.
मतदाताओं की कुल संख्याः 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराजगंज लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 19 लाख 34 हजार 937 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 8 हजार 509 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 26 हजार 424 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर के भी 4 मतदाता हैं.
6 विधानसभा सीटों में से 4 पर महागठबंधन का कब्जाः महाराजगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं-गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया. इन 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर महागठबंधन का कब्जा है, जबकि गोरियाकोठी और तरैया सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं.
जनार्दन बनाम आकाशः महाराजगंज लोकसभा सीट से कुल 5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस के आकाश कुमार सिंह के बीच है. जनार्दन सिंह पिछले दो चुनाव से बाजी मार रहे हैं और इस बार हैट्रिक की तैयारी में हैं.