ETV Bharat / state

नेपाल में गर्लफ्रैंड को बिठाकर मधुबनी का दारोगा दिखा रहा था रिवॉल्वर का रॉब, पकड़ा गया और हुआ सस्पेंड - दारोगा पर दाग

SI arrested in Nepal:पैसे और पावर को पचाना सबके बस की बात नहीं है. मधुबनी जिले के एक दारोगा पर भी पावर का ऐसा नशा चढ़ा कि गर्लफ्रेंड के साथ नेपाल चला गया और सिविल ड्रेस में ही लोगों पर सर्विस रिवॉल्वर का रॉब दिखाने लगा, फिर क्या हुआ दारोगा के साथ, पढ़िये पूरी खबर

रंगबाज दारोगा सस्पेंड
रंगबाज दारोगा सस्पेंड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 7:16 PM IST

एसपी सुशील कुमार का बयान.

मधुबनीः बिहार पुलिस के कारनामे आए दिन चर्चा का विषय बनते हैं. इस बार तो ये चर्चा बिहार की सीमाओं को पार कर नेपाल तक पहुंच गई. दरअसल नेपाल पुलिस ने खुलेआम रिवॉल्वर लहराने के आरोप में मधबुनी जिले के अररिया संग्राम थाने में पदस्थापित एसआई को हिरासत में ले लिया और इसकी खबर मधुबनी एसपी को दी. कड़ी मशक्कत के बाद एसआई को नेपाली पुलिस की हिरासत से छुड़ाया गया. इसके बाद एसपी ने आरोपी एसआई अमन सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

गर्लफ्रेंड के साथ नेपाल घूमने गया था दारोगाः बताया जाता है कि अररिया संग्राम थाना में पदस्थापित एसआई अमन सिंह पर आरोप है कि किसी लड़की को स्कूटी पर बैठाकर सिविल ड्रेस में सर्विस रिवाल्वर के साथ नेपाल घूमने गया था. जहां नेपाल पुलिस ने खुलेआम हथियार लहराने के आरोप में अमन सिंह के साथ-साथ लड़की को भी हिरासत में ले लिया.

कड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाया गयाः नेपाल पुलिस ने पूछताछ की तो अमन सिंह ने बताया कि वो अररिया संग्राम थाने का एसआई है. जिसके बाद नेपाल पुलिस ने मधुबनी पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद मधुबनी पुलिस नेपाल पहुंची. मधुबनी पुलिस ने नेपाल पुलिस से मिलकर बात की और फिर कड़ी मशक्कत के बाद अमन सिंह और लड़की को हिरासत से छुड़ाकर लाया गया.

एसपी ने आरोपी एसआई को किया सस्पेंडःघटना की सूचना मिलते ही मधुबनी एसपी सुशील कुमार खुद अररिया संग्राम थाना पहुंचे. एसपी ने बताया कि "झंझारपुर एसडी पीओ और थानाध्यक्ष की जांच में एसआई को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. जिसके बाद अमन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और उससे पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.साथ ही झंझारपर डीएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं."

"सरकारी पिस्टल प्राइवेट काम में उपयोग नहीं किया जाना होता है. बिना वर्दी के सरकारी पिस्टल नहीं रखना होता है .उसे अपने आवास में या कहीं और सुरक्षित रखा जाता है." सुशील कुमार, एसपी

अमन सिंह पर पहले से भी कई आरोपः सस्पेंड किए गये एसआई अमन सिंह पर पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं. इलाके के लोगों के मुताबिक "अमन सिंह राह चलती लड़कियों को फ्लर्ट करता और फरियादियों पर पुलिसिया रॉब दिखाता है. इतना ही नहीं कई लोगों को तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता रहता है."

पूरे जिले में हो रही है चर्चाः इस मामले पर जब आरोपी एसआई से पूछा गया तो उसने खुद को पूरी तरह बेकसूर बताया. ऐसे में विभागीय जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी. लेकिन एसआई अमन सिंह की नेपाल में रॉब झाड़ने और फिर वहां हुई फजीहत पूरे मधुबनी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःमधुबनी में CSP संचालक से लूट, बंदूक की नोक पर अपराधियों ने लूटे 5 लाख से ज्यादा कैश

ये भी पढ़ेंः'केस को मैनेज करने के लिए रिश्वत मांग रही थी दारोगा', नेपाल की महिला का आरोप, SP ने किया सस्पेंड

एसपी सुशील कुमार का बयान.

मधुबनीः बिहार पुलिस के कारनामे आए दिन चर्चा का विषय बनते हैं. इस बार तो ये चर्चा बिहार की सीमाओं को पार कर नेपाल तक पहुंच गई. दरअसल नेपाल पुलिस ने खुलेआम रिवॉल्वर लहराने के आरोप में मधबुनी जिले के अररिया संग्राम थाने में पदस्थापित एसआई को हिरासत में ले लिया और इसकी खबर मधुबनी एसपी को दी. कड़ी मशक्कत के बाद एसआई को नेपाली पुलिस की हिरासत से छुड़ाया गया. इसके बाद एसपी ने आरोपी एसआई अमन सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

गर्लफ्रेंड के साथ नेपाल घूमने गया था दारोगाः बताया जाता है कि अररिया संग्राम थाना में पदस्थापित एसआई अमन सिंह पर आरोप है कि किसी लड़की को स्कूटी पर बैठाकर सिविल ड्रेस में सर्विस रिवाल्वर के साथ नेपाल घूमने गया था. जहां नेपाल पुलिस ने खुलेआम हथियार लहराने के आरोप में अमन सिंह के साथ-साथ लड़की को भी हिरासत में ले लिया.

कड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाया गयाः नेपाल पुलिस ने पूछताछ की तो अमन सिंह ने बताया कि वो अररिया संग्राम थाने का एसआई है. जिसके बाद नेपाल पुलिस ने मधुबनी पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद मधुबनी पुलिस नेपाल पहुंची. मधुबनी पुलिस ने नेपाल पुलिस से मिलकर बात की और फिर कड़ी मशक्कत के बाद अमन सिंह और लड़की को हिरासत से छुड़ाकर लाया गया.

एसपी ने आरोपी एसआई को किया सस्पेंडःघटना की सूचना मिलते ही मधुबनी एसपी सुशील कुमार खुद अररिया संग्राम थाना पहुंचे. एसपी ने बताया कि "झंझारपुर एसडी पीओ और थानाध्यक्ष की जांच में एसआई को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. जिसके बाद अमन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और उससे पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.साथ ही झंझारपर डीएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं."

"सरकारी पिस्टल प्राइवेट काम में उपयोग नहीं किया जाना होता है. बिना वर्दी के सरकारी पिस्टल नहीं रखना होता है .उसे अपने आवास में या कहीं और सुरक्षित रखा जाता है." सुशील कुमार, एसपी

अमन सिंह पर पहले से भी कई आरोपः सस्पेंड किए गये एसआई अमन सिंह पर पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं. इलाके के लोगों के मुताबिक "अमन सिंह राह चलती लड़कियों को फ्लर्ट करता और फरियादियों पर पुलिसिया रॉब दिखाता है. इतना ही नहीं कई लोगों को तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता रहता है."

पूरे जिले में हो रही है चर्चाः इस मामले पर जब आरोपी एसआई से पूछा गया तो उसने खुद को पूरी तरह बेकसूर बताया. ऐसे में विभागीय जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी. लेकिन एसआई अमन सिंह की नेपाल में रॉब झाड़ने और फिर वहां हुई फजीहत पूरे मधुबनी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःमधुबनी में CSP संचालक से लूट, बंदूक की नोक पर अपराधियों ने लूटे 5 लाख से ज्यादा कैश

ये भी पढ़ेंः'केस को मैनेज करने के लिए रिश्वत मांग रही थी दारोगा', नेपाल की महिला का आरोप, SP ने किया सस्पेंड

Last Updated : Mar 6, 2024, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.