उदयपुर. संभाग की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव अभियान तेज होता जा रहा है. देश के गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में 19 अप्रैल को रोड शो करेंगे. शाह के रोड शो को लेकर भाजपा के नेता तैयारी में जुटे हुए हैं.
शाह का रोड शो शुक्रवार को शाम को 6:00 बजे दिल्ली गेट से प्रारंभ होकर बापू बाजार सूरजपोल होते हुए अस्थल मंदिर पर आकर खत्म होगा. वहीं, दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वागड़ में लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें:राजस्थान में दूसरे चरण के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, योगी सहित आधा दर्जन नेताओं के दौरे तय
मेवाड़ की इन सीटों पर सब की निगाहें: उदयपुर संभाग में चार लोकसभा सीट हैं, जिसमें राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा और चित्तौड़ लोकसभा सीट शामिल है. इस बार इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. बता दें कि उदयपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने परिवहन विभाग के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त मन्नालाल रावत को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा पर दांव खेला है. दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों का समीकरण बिगाड़ने के लिए इस बार बाप पार्टी भी मैदान में है.
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मैदान में हैं. इनके सामने राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एक-एक पंचायत और गांव घूम कर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी अपने स्टार प्रचारकों को बुलाकर सभाओं में जुटी हुई है. सबसे ज्यादा निगाहें डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर है, क्योंकि यहां भाजपा ने कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को मैदान में उतारा है,कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर भाजपा ने दांव लगाया है. हालांकि, उनके इस दांव को असफल करने के लिए बाप पार्टी ने राजकुमार रोत मैदान में उतारा है. इन दोनों के बीच में दिलचस्प मुकाबला नजर आ रहा है.