लखनऊ : राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इस दौरान कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश में ध्रुवीकरण करने में लगे हुए हैं. कर्नाटक डिप्टी सीएम ने कहा कि देश भर में महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पीएम इंटरव्यू में कहते हैं कि वह कभी हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करते हैं और अगले ही दिन वह चुनावी सभा में फिर से हिंदू-मुसलमान करना शुरू कर देते हैं. कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चली है, राजीव गांधी के बनाए रास्ते पर अब राहुल गांधी की न्याय यात्रा हुई. इस न्याय यात्रा से पूर्व भारत जोड़ो यात्रा से देश जागा, इसी का परिणाम है कि पीएम मोदी फर्स्ट फेस के चुनाव के बाद ही अपनी हार मानकर ध्रुवीकरण की राजनीति पर उतर आए हैं.
डीके शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने जो देश में भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की उसी का परिणाम है कि लोग वर्तमान सरकार के निर्णय के खिलाफ जाग गए हैं. आज लोग बढ़ी हुई महंगाई, रोजगार ना मिलना उनके लिए एक प्रमुख मुद्दा बन गया है. यह सब राहुल गांधी की यात्रा के कारण ही संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार झूठी गारंटी की बात कर रही है. कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने गारंटी कार्ड दिए. हम जरूरतमंदों को 10 किलो राशन देंगे. राज्य की सभी महिलाओं को फ्री सरकारी बसों में यात्रा सुविधा देंगे. केंद्र में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले होंगे.
उन्होंने कहा कि न्याय पत्र की सभी गारंटी कांग्रेस सरकार पूरी करेगी. जिस तरह से हमने कर्नाटक में सरकार बनाने के बाद 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को हमने गृहलक्ष्मी योजना से आच्छादित किया. कर्नाटक में सभी गारंटियों का वायदा पूरा किया. ठीक उसी तरह कांग्रेस के घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए गए हैं, वह पूरे किए जाएंगे.
कर्नाटक डिप्टी सीएम ने कहा कि देश भर में महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम नहीं मिल पा रहा है. जब प्रियंका गांधी, राहुल गांधी बेंगलुरु आये थे, तब हमने दूसरी न्याय गारंटी की बात रखी. इसके बाद देश भर में राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान सभी से मिले उन्हें नजदीक से देखा, उनकी समस्याओं को देखा. उसी को पूरा करने के लिए हम ये घोषणा पत्र लाए हैं.
डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी ने तोड़ने का काम किया हमने जोड़ने का, कर्नाटका के साथ कांग्रेस देश भर में सक्रिय है. कांग्रेस देश की जनता के लिए विभिन योजनाएं लाई. बीजेपी इमोशनल मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है. कांग्रेस बेरोज़गारी और जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक: डिप्टी सीएम शिवकुमार ने पार्टी कार्यकर्ता को मारा थप्पड़, बीजेपी ने किया कटाक्ष - Shivakumar Slapping