कैमूर (भभुआ): बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसके बाद भी शराब की खरीद बिक्री हो रही है. उत्पाद विभाग इन पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाता है. इसकी क्रम में कैमूर जिला के भभुआ चैनपुर पथ पर ट्रक से 3589 लीटर शराब बरामद की गयी. एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में बताया कि दिल्ली से लेकर बंगाल जा रहा था. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
"आज सोमवार को उत्पाद थाना के पास ट्रक से 3589 लीटर शराब बरामद की गयी. ट्रक के चालाक को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रक में संतरा लदा था जिसके नीचे छुपाकर शराब ले जायी जा रही थी. आगे भी जांच अभियान चलता रहेगा."-संतोष श्रीवास्तव, उत्पाद अधीक्षक, कैमूर
कैसे पकड़ी गयी शराबः उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार चालक का नाम शंकर लाल है. वह राजस्थान के पीपलू थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़िया गांव का रहनेवाला है. गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद भभुआ सुअरा नदी से ट्रक का पीछा किया गया. उत्पाद थाना के पास ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो संतरे के नीचे छुपाकर रखी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कर रही जांचः बता दे कि बिहार में शराबबंदी है उसके बाद भी शराब तस्कर तरह-तरह से जुगाड़ कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. राजस्थान से संतरे के ढेर के नीचे छिपा कर कथित रूप से शराब बंगाल ले जायी जा रही थी. हालांकि कैमूर उत्पाद विभाग इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस शराब को बिहार में ही खपाने की तैयारी तो नहीं थी. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से इस बाबत पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में लग्जरी कार से 350 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हो रही थी तस्करी - Liquor Seized In Kaimur