पटना: बिहार में मॉनसून 2024 की बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया है, वहीं कई लोगों के लिए इसने परेशानी बढ़ा दी है. बीते बुधवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली, वहीं पटना में आज शाम से एक बार फिर से मॉनसून मेहरबान हो सकता है. फिलहाल बादलों के छाए रहने से पटना का मौसम सुहाना बना हुआ है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में आज और कल भारी बारिश की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 11, 2024
24 घंटे तक होगी अच्छी बारिश: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके तहत आज 11 जुलाई की सुबह से लेकर कल गुरुवार की सुबह 08:30 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. पश्चिम चंपारण, मधुबनी, गोपालगंज, सारण, कटिहार, औरंगाबाद, गया और नवादा में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलों अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 10, 2024
तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट: बता दें कि कल 12 जुलाई पूर्वी चंपारण, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा,औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, और अरवल में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 12 जुलाई को बारिश को लेकर बिहार के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के पूर्णिया, सुपौल और किशनगंज में भारी बारिश की आशंका है.
#राजधानी पटना शहर का वास्तविक मौसम pic.twitter.com/OBjXLQU4VW
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 11, 2024
बिहार में उफान पर नदियांः इन दिनों बिहार और नेपाल में हो रही लगातार बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ां दिया है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बिहार की कई नदियों उफान पर है. जिसकी वजह से नदी से सटे इलाकों बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. बता दें कि बिहार में गंगा, कोसी, गंडक सहित कई नदियों में पानी काफी बढ़ गया है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/VNhV4XsM61
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 11, 2024