पटनाः 1 जून को आखिरी चरण में 8 सीटों पर होनेवाली वोटिंग को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लालू परिवार की प्रतिष्ठा की सीट पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भी 1 जून को वोटिंग है. ऐसे में लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में मैदान में उतरे और फुलवारी शरीफ में कई मुस्लिम संगठनों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा.
मौलाना शिबली कासमी से मुलाकातःलालू प्रसाद सबसे पहले फुलवारी शरीफ के इमारते-ए-शरिया पहुंचे. जहां उन्होंने नाजिम इमारत -ए-शरिया मौलाना शिबली कासमी से मुलाकात की.इस मौके पर इमारत-ए-शरिया के कई ओहदेदार भी मौजूद रहे. जिनमें प्रमुख रूप से काजी मौलाना मो अंजार कासमी, मुफ्ती सईददुर रहमान कासमी, मुफ्ती मोहम्मद सनाउल होदा, मुफ्ती सोहराब नदवी साहब शामिल थे.
खानकाह मुजीबिया में लगाई हाजिरीः इमारत-ए-शरिया के बाद लालू प्रसाद खानकाह मुजीबिया पहुंचे, जहां उन्होंने मौलाना मो. मिनाहजुद्दीन कादरी से मुलाकात की. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने पीर साहब हजरत मौलाना आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात की. मौलाना नेलालू की बेहतर सेहत के साथ मुल्क की एकता और सलामती के लिए मजबूती से काम करने की दुआ दी.
कई जगहों पर किया रोड शोः इसके अलावा लालू प्रसाद ने कई जगहों पर जनसंपर्क भी किया. लालू ने ईसापुर, राय चौक, चुनौटी कुआं, नया टोला, एम्स, फुलिया टोला नकटी भवानी, नौबतपुर, आदमपुर पिपलावां, उत्तर रोड, सिंगोड़ी, पाली, कोपा, सिंघाड़ा, नबीनगर,विक्रम सहित हारून नगर सेक्टर 2 में मीसा भारती के लिए जनसंपर्क और रोड शो कर लोगों से लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की.
"जिस तरह से मुल्क के हालात बनाए जा रहे हैं, इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर और सजग होकर वोट करना होगा. साथ ही संविधान तथा आरक्षण को बचाने की लड़ाई में सभी की एकता जरूरी है.बाबा साहेब के संविधान की व्यवस्था और आरक्षण व्यवस्था पर जिस तरह से भाजपा आरएसएस के लोग चोट करना चाहते हैं ,उसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर मुकाबला करना होगा." लालू प्रसाद, अध्यक्ष, आरजेडी
लालू ने जीत का किया दावाः इस दौरान लालू प्रसाद ने जीत का भी दावा किया. लालू प्रसाद ने कहा कि "बिहार में इंडिया गठबंधन की 100% जीत होगी और केंद्र में सत्ता परिवर्तन होगा. क्योंकि सभी लोग काम करने वाली सरकार चाहते हैं.17 महीने में जो काम महागठबंधन सरकार ने तेजस्वी के नेतृत्व में किया है उससे सभी लोग खुश हैं."
दांव पर है लालू की प्रतिष्ठाः दरअसल पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर इस बार भी लालू प्रसाद की बड़े बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं और उनके सामने एक बार फिर खड़े हैं बीजेपी के रामकृपाल यादव. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव मीसा भारती को हरा चुके हैं. जाहिर है लालू प्रसाद के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा सीट उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा से जुड़ा है.