ETV Bharat / state

अवैध बीयर की 480 बोतलें बरामद, आरोपी गिरफ्तार - KULLU ILLEGAL LIQUOR CASE

कुल्लू में विजिलेंस ने दबिश देकर 40 पेटी बीयर बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार.

KULLU VIGILANCE RECOVERED ILLEGAL BEER
कुल्लू में अवैध बीयर बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 11:02 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा और नशे के कारोबारी लगातार अपने पैर पसार रहे हैं. आए दिन प्रदेशभर से नशे संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी नशे का कारोबार फैल रहा है. ताजा मामले में कुल्लू विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 40 पेटी यानी 480 बोतल बीयर बरामद की है.

आरोपी से पूछताछ शुरू

आरोपी की पहचान यशपाल निवासी जिला कुल्लू के रूप में हुई है. विजिलेंस की टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है कि शराब तस्करी में उसके साथ और कौन-कौन शामिल है. पंजाब से बीयर के अलावा और कितनी शराब आई है, इसकी पूछताछ की जा रही है. विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाकाबंदी के दौरान 40 पेटी बरामद

डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि काफी समय से विजिलेंस की टीम को शिकायत मिल रही थी कि कुल्लू में पंजाब से अवैध शराब और बीयर ब्रिकी के लिए आ रही है. जिसे अवैध रूप में लाकर शहर में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. इसी आधार पर विजिलेंस की टीम ने नाकाबंदी की थी. नकाबंदी के दौरान एक डस्कर कार (नंबर HP 34 E 2861) की जब चेकिंग की गई तो कार से 40 पेटी यानी 480 बोतल बीयर बरामद की गई है. विजिलेंस की टीम ने मामले में संपत्ति और गाड़ी दोनों को जब्त कर लिया है. आरोपी को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया, "कुल्लू के वाशिंग के पास एक डस्टर कार से पंजाब मार्का की 40 पेटी बीयर बरामद कर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि मामले में और कौन-कौन शामिल है."

ये भी पढ़ें: शिमला के कारोबारी को मिली लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकी, SP से की शिकायत

ये भी पढ़ें: रामपुर में राधे गैंग के छह सदस्य एक साथ गिरफ्तार, अभी हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

ये भी पढ़ें: रंजन गैंग का सफाया जारी, अब तक 2 युवतियों समेत 11 नशा तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा और नशे के कारोबारी लगातार अपने पैर पसार रहे हैं. आए दिन प्रदेशभर से नशे संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी नशे का कारोबार फैल रहा है. ताजा मामले में कुल्लू विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 40 पेटी यानी 480 बोतल बीयर बरामद की है.

आरोपी से पूछताछ शुरू

आरोपी की पहचान यशपाल निवासी जिला कुल्लू के रूप में हुई है. विजिलेंस की टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है कि शराब तस्करी में उसके साथ और कौन-कौन शामिल है. पंजाब से बीयर के अलावा और कितनी शराब आई है, इसकी पूछताछ की जा रही है. विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाकाबंदी के दौरान 40 पेटी बरामद

डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि काफी समय से विजिलेंस की टीम को शिकायत मिल रही थी कि कुल्लू में पंजाब से अवैध शराब और बीयर ब्रिकी के लिए आ रही है. जिसे अवैध रूप में लाकर शहर में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. इसी आधार पर विजिलेंस की टीम ने नाकाबंदी की थी. नकाबंदी के दौरान एक डस्कर कार (नंबर HP 34 E 2861) की जब चेकिंग की गई तो कार से 40 पेटी यानी 480 बोतल बीयर बरामद की गई है. विजिलेंस की टीम ने मामले में संपत्ति और गाड़ी दोनों को जब्त कर लिया है. आरोपी को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया, "कुल्लू के वाशिंग के पास एक डस्टर कार से पंजाब मार्का की 40 पेटी बीयर बरामद कर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि मामले में और कौन-कौन शामिल है."

ये भी पढ़ें: शिमला के कारोबारी को मिली लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकी, SP से की शिकायत

ये भी पढ़ें: रामपुर में राधे गैंग के छह सदस्य एक साथ गिरफ्तार, अभी हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

ये भी पढ़ें: रंजन गैंग का सफाया जारी, अब तक 2 युवतियों समेत 11 नशा तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Oct 29, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.